बरेली। जीआरपी ने मालदा टाउन-आनंद विहार (13429) एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पर 100 से अधिक लड़कों को उतार लिया। जीआरपी को सूचना मिलीर थी कि इस ट्रेन के स्लीपर कोच में बड़ी संख्या में 12 से 16 साल के लड़कों को जबरन कहीं ले जाया जा रहा है।
रेल सूत्रों के मुताबिक़, सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में 12 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों को कहीं ले जाया जा रहा है। इंटेलीजेंस को इसकी भनक लग गई। पता चला कि शाहजहांपुर के पास मालदा टाउन एक्सप्रेस पहुंची है, जिसमें बड़ी संख्या नाबालिग मुस्लिम लड़के हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ जीआरपी इंटेलीजेंस और सिविल पुलिस ने पूरी ट्रेन को बरेली जंक्शन पर घेर लिया। इन लड़कों को उतार लिया गया।
इससे रेलवे स्टेशन पर खलबली मच गई । पूछताछ में पता चला है कि बच्चे मदरसा छात्र हैं। इन्हें अलग-अलग मदरसों में ले जाया जा रहा था।
स्टेशन पहुंचे उलमा
मदरसों में पढऩे जा रहे बच्चों को ट्रेन से उतारे जाने की सूचना पर जमिअत उलमा संगठन के महासचिव मौलाना तारिक कासमी, मुफ्ती असजद कासमी समेत कई उलमा स्टेशन पहुंचे। जीआरपी को पूरी स्थिति समझायी।
बच्चों के संदिग्ध होने की सूचना मिली
आरपीएफ इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी कि ट्रेन में कुछ बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में ले जाए जा रहे हैं। बच्चों को उतारकर उनसे पूछताछ की गई। बच्चे मदरसों में जा रहे थे। उनके पास टिकट भी मिले। -बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ