concept pic

भमोरा। प्रदेश सरकार की दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत खींची गई लाईन के 49 खम्भों से करीब 15 कुन्तल तार चोरी कर लिया गया। ठेकेदार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामों में विघुतीकरण का कार्य चल रहा है। इसका कार्य इस्ट इण्डिया लिमिटेट कम्पनी के द्धारा कराया जा रहा है। कम्पनी के सुपरवाइजर जसविन्दर सिंह ने बताया कि पखुर्नी से पमारी मार्ग पर 8-8 खम्भों से व पखुर्नी से दक्षिण दिशा में लगे 15 पोलों व कुडडा से भरताना रोड पर 18 पोलां से तार चोरी कर ले गय।े लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण परेशान हैं। थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की है।

दहेज के लिये विवाहिताओं को घर से निकाला

भमोरा। ग्राम कुलडिया इक्लाशापुर निवासी रानी पत्नी रोहित ने बताया मेरे विवाह को अभी दो साल हुए हैं। पिता की हालत दयनीय है। ससुराल वाले शादी के कुछ समय बाद ही दहेज की मॉग करने लगे। शुरू में पिता ने कुछ मदद कर दी। पति ने बीती 10 जुलाई अपने मयके से 30 हजार रू0 लेकर आने को कहा तो मैंने कहा कि पिता नहीं दे पायेंगे। इस पर दूध पीते बच्चे के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। दो-तीन दिन रिस्तेदारी में रही कि शायद पति मान जायें। आज जब गांव पहुंची तो पति मारपीट पर उतारू हो गया।

इसके अलावा ग्राम खुली निवासी मानबती पत्नी सत्यप्रकाश ने बताया कि मेरी शादी को आठ साल हो गये है। छह साल का बेटा है। पति अकसर दहेज के लिये मारपीट करता है। शानिवार शाम मारपीट कर मयके से मोटरसाइकिल लाने की बात कहते हुए घर से निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि मोटरसाइकिल लेकर ना आने पर जान से मार दूंगा। दोनों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

By vandna

error: Content is protected !!