बरेली। बरेली नारी निकेतन में कोरोना का कहर बरपा है। नारी निकेतन में एक साथ 73 संवासिनी समेत 78 लोगों की रिपेर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। इसके समेत शनिवार को जिले में कुल 154 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही तीना कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
शनिवार को एक साथ इतनी संवासिनी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया। बरेली जिले में अभी तक एक दिन में किसी एक स्थान से मिले पॉजिटिव मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। अब यह जानने के प्रयास किये जा रहे हैं यहां कि संक्रमण फैला कैसे?
बता दें कि नारी निकेतन में कल में एक दर्जन संवासिनियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सबकी जांच एंटीजन से करायी गयी। एंटीजन से हुई जांच में 78 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
आज जिन तीन कोरोना संक्रमितों की जान गयी उनमें 17 साल की लड़की, 45 साल के व्यक्ति शामिल है। जिले में अब तक 95 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।