लखनऊ। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण के गंभीर हालात के विपरीत उत्तर प्रदेश ने इस महामारी की दूसरी लहर पर करीब-करीब काबू पा लिया है।उत्तर प्रदेश के 75 में से 18 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब एक भी एक्टिव केस नहीं है।हालांकि बीते 24 घंटों में जिन 2,32,028 कोविड सैम्पल की जांच की गई, उनमें से 21 पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन, इसी दौरान प्रदेश में 27 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 61 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 14 जनपदों में इकाई अंक में संक्रमित मिले हैं।
करीब 22 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 329 है। इसके साथ ही अब तक करीब 17 लाख प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। अब तक 7 करोड़ 15 लाख 21 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 18 जनपदों में अब एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, बागपत, बांदा, बिजनौर, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, मुजफ्फनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में शुक्रवार को प्रातः कोरोना का एक भी मरीज शेष नहीं है।
प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा छह करोड़ 68,47 हजार के पार हो चुका है। गुरुवार को सात लाख 41 हजार 523 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक पांच करोड़ 62 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…