बरेली : जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में एक साथ 19 लोग घुस जाने हादसा हो गया। लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई और उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए। किसी तरह डेढ़ घंटे बाद सभी को बाहर निकाला जा सका। हादसे में लिफ्ट ऑपरेटर घायल हुआ है।
महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर इग्नू का स्टडी सेंटर है। वहां इन दिनों डाटा इंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग चल रही है। शनिवार को बदायूं से स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर यहां ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे कर्मचारी नीचे आने को लिफ्ट में सवार हुए। लिफ्ट ऑपरेटर ने पांच से अधिक लोगों को लिफ्ट में आने से इन्कार किया, लेकिन वे नहीं माने। जबरन 19 लोग लिफ्ट में घुस आए। जैसे ही नीचे जाने के लिए बटन दबाया, वैसे ही लिफ्ट का तार टूट गया और तेजी से ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी। बिजली कनेक्शन टूटने से उसका गेट भी लॉक हो गया। लिफ्ट गिरने पर हुए तेज धमाके से वहां खलबली मच गई। लिफ्ट में फंसे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। बाहर इकट्ठे हुई भीड़ ने दरवाजा तोडऩे की कोशिश शुरू कर दी। सब्बल से कई वार किए तब करीब डेढ़ घंटे बाद दरवाजा तोड़ा जा सका और लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में लिफ्ट ऑपरेटर प्रमोद की कमर में गहरी चोट आई है।
आठ क्विंटल भार उठाने की थी क्षमता
सीएमएस डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि लिफ्ट में सिर्फ आठ क्विंटल भार उठाने की ही क्षमता है। लिफ्ट ऑपरेटर के मना करने के बावजूद 19 लोग लिफ्ट में सवार हो गए। अधिक भार होने के कारण लिफ्ट गिर गई। हालांकि, हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…