Bareilly News

विजयदशमी के पावन पर्व पर 196 मेधावी विद्यार्थीयों का हुआ सम्मान

BareillyLive: महाराणा प्रताप सेवा समिति रजि. द्वारा आज बरेली बार भवन में 32वां दशहरा पूजन, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेघावी क्षत्रिय छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हवन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। तदोपरांत कुल 196 प्रतिभाशाली क्षत्रिय वीरो एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया जिसमें छात्र मानस चौहान पुत्र डॉक्टर दुष्यंत चौहान ने हाई स्कूल में 96.8 प्रतिशत अंक लेकर समारोह का टॉपर बना। जिसको कार्यक्रम अध्यक्ष रंजना सोलंकी, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीएसपी राजेश्वर सिंह एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय राजवीर सिंह के पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, विशिष्ट अतिथि रवि शरण सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पुंडीर, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता वीरांगना श्रीमती रंजना सोलंकी ने की जिनका माला पहनाकर सोनम तोमर ने स्वागत किया। मेघावी छात्रों में हाई स्कूल में मानस चौहान 96.8 प्रतिशत, अनिकेत कुमार सिंह 94.2, कुमारी अंजली सिंह 90.5 तथा इंटरमीडिएट में, कुमारी प्रियम सिंह 93.4, कुमारी प्रिया तोमर 84.8, अनमोल सोमवंशी 82.6 एवं स्नातक में अनमोल प्रताप सिंह 84.8, वर्षा सिसोदिया 74.2, मानसी सिंह 65 तथा अन्य क्षेत्रों में जैसे आई टी आई में 81.90 लेकर प्रेमलता सिंह, अंबिका सिंह बीएड 81 प्रतिशत, अंशिका सिंह 78.6, आदिती भदोरिया बीटेक 76 अंक लेकर टॉपर रहे। इसी क्रम में खेल के क्षेत्र में 38वीं सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप बागपत में बोंज मेडल लेकर अर्चिता सिंह पुत्री राकेश चौहान, कुमारी नीलू सिंह पुत्री रंजीत सिंह ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की।

यही नहीं कुमारी सृष्टि सिंह पुत्री प्रमोद कुमार सिंह ने आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशिक्षणरत हैं उनके पिताजी को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराणा प्रताप सेवा समिति का कार्य सराहनीय है समाज को जो कि नई दिशा देता है। इस अवसर पर छत्रिय बच्चों ने महाराणा प्रताप के कार्यों पर कविता प्रस्तुत की सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह ने कहा की जो अपने को पहचानेगा वह हमेशा आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेवा समिति के अध्यक्ष के पी सिंह चौहान, उपाध्यक्ष केपी सिंह पुंडीर, महासचिव बृजपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मेघराज सिंह, संगठन मंत्री अरुण कुमार सिंह, प्रदीप चौहान, धर्मवीर सिंह चौहान, सुनील सिंह, धीरेंद्र वीर सिंह धीरू, जय गोविंद सिंह, वीर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, राकेश चौहान, के पी सिंह पुंडीर, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, डॉक्टर ए के सिंह तोमर, मीडिया प्रभारी अमित तोमर एडवोकेट, वीर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, संजय सिंह, अनिल पुंढीर, हरेंद्र प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, बल्ले ठाकुर, प्रदीप सिंह, विनय सिंह, शैलेंद्र सिंह, नंदन सिंह, यशेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नंदन सिंह एवं अमित तोमर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में शस्त्र पूजन, दशहरा पूजन, हवन व अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago