बरेली , कोरोना संक्रमण, coronavirus, covid19 infected found in bareilly,

बरेली। बरेली जिले में गुरुवार को 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके बाद बरेली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 पार हो गयी है। आज गुरुवार को मिले 20 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों में 4 सीएचसी फरीदपुर के स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को आईवीआरआई से 229 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 4 लोग संक्रमित मिले। सभी सीएचसी फरीदपुर पर तैनात हैं। प्राइवेट लैब से 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इफ्को टाउनशिप में रैंडम सैंपलिंग में 4 लोग संक्रमित मिले।

भट्ट कालोनी में विदेश से आए युवक और फरीदपुर में युवती की रिपोर्ट भी संक्रमित मिली है। इसके अलावा चकमहमूद, शांतिविहार के दो युवकों, इज्जतनगर, सूफीटोला, नेकपुर गनेश, माडल टाउन, नेकपुर गनेश कालोनी और सदर बाजार कैंट में भी कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं।

By vandna

error: Content is protected !!