बरेली। साढ़े चार महीने से निरस्त चल रहीं राज्यरानी, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 20 गाड़ियां कल यानि एक मई से फिर ट्रैक पर दौड़ेंगी। ये ट्रेन 15 दिसंबर से निरस्त चल रही थीं। बरेली-बनारस, राज्यरानी समेत अनेक रेलगाड़ियां चलने से यात्रियों को अत्यंत सुविधा होगी।
जिससे रेल का राजस्व भी बढ़ेगा। आपको पता होगा। यह गाड़ियां 15 फरवरी से चलनी थीं, लेकिन ट्रैक पर मेंटीनेंस के चलते कैंसिल की तारीख को आगे बढ़ाया गया था। स्टेशन मास्टर का कहना है, एक मई से बरेली-वाराणसी समेत अप-डाउन की 20 गाड़ियां चलाए जाने को आदेश मिले हैं। दिसंबर से यह गाड़ियां कैंसिल चल रही हैं, जो अब एक मई से रफ्तार भरेंगी।
15235-वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस14236-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस14004-न्यू दिल्ली-मालदा टाउन14003-मालदा टाउन-न्यू दिल्ली14524-अंबाला-बरौनी 14523-बरौनी-अंबाला14213-वाराणसी-गोंडा14214-गोंडा-वाराणसी14674-अमृतसर-जयनगर14673-जयनगर-अमृतसर22454-मेरठ-लखनऊ: राज्यरानी22453-लखनऊ-मेरठ:राज्यरानी12179-लखनऊ जं.-आगरा छावनी12180-आगरा छावनी-लखनऊ जं.15705-कटिहार-दिल्ली15706-दिल्ली-कटिहार13119-सियालदाह-आनंदविहार13120-आनंदविहार-सियालदाह13049-हावड़ा-अमृतसर13050-अमृतसर-हावड़ा
15 फरवरी से मिल रही थी तारीख पर तारीख 15 दिसंबर में कोहरा के चलते कैंसिल की गई गाड़ियों को 16 फरवरी से चलाया जाना था। लेकिन ट्रैक मेंटीनेंस कार्य के चलते इन गाड़ियों के संचालन को तारीख पर तारीख ही मिलती रही। रेलवे बोर्ड से गाड़ियों के संचालन को तीन बार तारीख को आगे बढ़ाया गया था। पहले 16 मार्च, फिर 16 अप्रैल और अब एक मई से संचालन को आदेश-निर्देश जारी किए गए हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…