बरेली। धीरे-धीरे व्यवस्थित होते लग रहे यात्री ट्रेन संचालन को कोरोना की दूसरी लहर ने फिर बेपटरी कर दिया है। संक्रमण के तेज रफ्तार के बीच घटते यात्रियों को देखते हुए रेलवे एक-एक कर कई ट्रेनों का संचालन स्थगित कर चुका है। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे ने आज 30 अप्रैल से 20 यात्री ट्रेनों का संचालन अगली सूचना तक रद्द कर दिया है।
दरअसल, यात्रियों की कमी की वजह से रेलवे को लगातार घाटा हो रहा है। साथ ही अब तक हजारों रेल कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हो चुके हैं और यह खौफनाक सिलसिला जारी है। गुरुवार को सबसे पहले सेंट्रल रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने कुल 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये सभी ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगीं।
रद्द की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक
05043 – लखनऊ से काठगोदाम
05044 – काठगोदाम से लखनऊ
02091 – देहरादून से काठगोदाम
02092 – काठागोदाम से देहरादून
05059 – लालकुआं से आनन्द विहार टर्मिनल
05060 – आनन्द विहार टर्मिनल से लालकुआं
05037 – कानपुर अनवरगंज से कासगंज
05038 – कासगंज से कानपुर अनवरगंज
05039 – कानपुर अनवरगंज से कासगंज
05040 – कासगंज से कानपुर अनवरगंज
05331 – काठगोदाम से मुरादाबाद
05332 – मुरादाबाद से काठगोदाम
05353 – मुरादाबाद से काशीपुर
05354 – काशीपुर से मुरादाबाद
05333 – रामनगर से मुरादाबाद
05334 – मुरादाबाद से रामनगर
05339 – बरेली सिटी से पीलीभीत
05340 – पीलीभीत से बरेली सिटी
05341 – पीलीभीत से टनकपुर
05342 – टनकपुर से पीलीभीत