Bareillylive : कुर्मी क्षत्रिय सभा जनपद-बरेली के तत्वावधान में आज रविवार को 17वाँ स्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम एवं गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। यह आयोजन समाज में एकता, सहयोग एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बना।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपाल सिंह मंगवार (सांसद, बरेली) ने मंच की शोभा बढ़ाई। समारोह की अध्यक्षता एड. के.पी. सेन गंगवार (जिला अध्यक्ष) ने की, जबकि संचालन रघुवीर सिंह गंगवार (उपाध्यक्ष) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे समाजसेवी रमेश गंगवार, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, अध्यक्ष एड.के.पी.सेन गंगवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। दोपहर 1 बजे वैवाहिक परिचायिका का विमोचन किया गया।1:30 बजे से श्री महेन्द्र पाल गंगवार (शान्तिकुंड) की देखरेख में 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, समाज के प्रमुख अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। विवाह सम्पन्न होने के पश्चात अतिथियों एवं आमंत्रितों के लिए दोपहर भोज की व्यवस्था की गई थी। साथ ही नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के लिए आवश्यक उपहार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रुति गंगवार अध्यक्ष अर्बन कॉ-आपरेटिव बैंक, समाजसेवी रमेश गंगवार, प्रोफेसर सी.बी. सिंह, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, सी.एल. गंगवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, श्याम सिंह राठौर, जे.एस. गंगवार महामंत्री बौद्धिक विचार मंच, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, मनोहर सिंह पटेल, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, तथा अन्य सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

सभा के प्रमुख पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, उपाध्यक्ष छत्रपाल सिंह गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, आडीटर एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, सदस्य विधाराम गंगवार, सदस्य ओमकार गंगवार, सदस्य एड. मुनेन्द्र सिंह गंगवार, सदस्य राजेश गंगवार, सदस्य डॉ. उग्रसेन गंगवार, सदस्य युधिष्टर प्रसाद गंगवार, सदस्य कृष्ण पाल सिंह, सदस्य अमित गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र पाल सिंह, सदस्य वीरेश कुमार गंगवार, सदस्य शक्ति सिंह राठौर, सदस्य तेजपाल गंगवार, सदस्य भद्र पाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!