21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली 121वीं वाहिनी एनसीसी बरेली 1

बरेलीः बरेली कॉलेज में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को सेना की जीवन शैली एवं तौर-तरीकों से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है।

कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा ने कैडेटों को एकता और अनुशासन में रहने की सीख देते हुए कहा कि एकता और अनुशासन से जीवन में सफलता को आसानी से पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैडेट सेना जैसे अनुशासित और रोमांचकारी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाएं। सेना पदक से सम्मानित डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित

ने बताया कि कैंप में कैडेटों को एनसीसी की सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, शस्त्र प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि कैंप में एनसीसी कैडेटों को फायरिंग ड्रिल मैप रीडिंग युद्ध कौशल एवं नेतृत्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कैंप में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, एनएमएसएम दास डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं एवं राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज के 138 कैडेट भाग ले रहे हैं।

कैंप में कैप्टन एसके सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, डॉक्टर पारुल जैन, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, सूबेदार जगत बहादुर बोहोरा, सूबेदार शिवराम सिंह, नायब सूबेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, सीएचएम शंभू नाथ, हवलदार खीम सिंह, हवलदार आशु खत्री एवं हवलदार अरुण यादव आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!