शहीदी दिवस
23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर शहीद सुखदेव का परिवार करेगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल। (फोटो साभार : एएनआई)

नयी दिल्ली। देश की आज़ादी के लिए हंसते हुए फांसी पर झूलने वाले सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अभी तक भारत सरकार शहीद नहीं मानती। भाषणों में भगत सिंह को शहीद-ए-आजम का तमगा देने वाली सरकारों ने आज तक उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया है। लुधियाना में सुखदेव थापर के परिवार वालों ने मातृभूमि पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाली इन तीनों विभूतियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।

सुखदेव के परिजन का कहना है कि ’इन्होंने अपनी जीवन अपने देश के लिए कुर्बान कर दिया, लेकिन आज़ादी के 70 साल बाद भी इन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है।’ सुखदेव थापर के परिजन अशोक थापर ने कहा ’हम इस मांग को लेकर 23 मार्च (जिस दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीद हुए थे) को दिल्ली जाएंगे और वहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जब तक इन तीनों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम भूख हड़ताल से नहीं हटेंगे। इस दौरान हमारे साथ भगत के परिवार के लोग भी शामिल होंगे।’

शिरोमणि अकाली दल ने उठाई मांग

बता दें कि गुरुवार को संसद में भी 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर अवकाश घोषित करने की आवाज उठी। शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को लोकसभा में मांग उठाई कि शुक्रवार को 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर सदन में अवकाश घोषित किया जाए। अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरुवार को शून्यकाल में हंगामे के दौरान ही यह मांग उठाई और शोर-शराबे के बीच उनकी बात ठीक से नहीं सुनी जा सकी।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा ‘‘कुछ सुनाई नहीं दे रहा।’’ सदन में लगातार 14 दिन से विभिन्न मुद्दों पर हंगामा चल रहा है और आज भी अन्नाद्रमुक तथा वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य अपनी अपनी मांगों को लेकर आसन के समीप नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच चंदूमाजरा को अपनी बात रखते हुए सुना गया।

अकाली सांसद ने कहा कि शुक्रवार 23 मार्च को शहीद भगत सिंह का शहीदी दिवस है। इस दिन अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्हें यह कहते भी सुना गया कि जहां से (भगत सिंह द्वारा) बम फेंका गया था, वह सीट रिजर्व की जाए और जहां बम गिरा था, वह स्थान चिह्नित किया जाये। कहा कि सब लोगों को भगत सिंह के गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए। चंदूमाजरा ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेज शासकों के खिलाफ बलिदान दिया था।

शहीदी दिवस23 मार्च को मनाया जाता है शहीदी दिवस

यह भी बता दें कि 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन सन 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी। इतिहास में उल्लेख मिलता है कि भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर आठ अप्रैल 1929 को केन्द्रीय असेम्बली (वर्तमान संसद भवन) में एक ऐसे स्थान पर बम फेंका जहां कोई मौजूद न था। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की तानाशाही के खिलाफ उसे चेतावनी देने के लिए यह कदम उठाया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एजेन्सी

error: Content is protected !!