महिला मित्र को खुश करने के लिए चुरायीं 24 भेड़ें

अरुण कुमार, भमोरा (बरेली)। चार दिन पूर्व शनिवार को देवचरा के बकरी बाजार से चोरी भेड़ों को भमोरा पुलिस ने बरामद कर लिया। साथ ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार चोरों ने अपनी महिला मित्र की ख्वाहिशें पूरी कर उसे खुश करने के लिए भेड़ें चुरायी थीं।

शाहजहॉपुर के थाना कलान क्षेत्र के ग्राम बाला निवासी रामनिवास ने बताया कि वह देवचरा बाजार से भेड़ खरीदकर दिल्ली ले जाता है। बीती 17 जनवरी को उसने बाजार से 24 भेडे़ खरीदी थीं, रविवार को उसे दिल्ली ले जाने के लिए 100 भेड़ें और खरीदनी थीं। इसी बीच शनिवार रात चोरों ने देवचरा बाजार में बने बाडे़ में वन्द 24 भेड़ें चोरी कर लीं। तीन दिन खोजने के बाद भी जब कुछ सुराग नहीं लगा तो 21 जनवरी को पुलिस को सूचना दी।

आज मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला ने पत्रकारों को बताया कि थाना भमोरा पुलिस के एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिह ने एस.आई आशोक कुमार व एस.आई विनय कुमार की टीम ने अगले ही दिन 22 जनवरी को भेड़ों की बरामदगी कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपने मुखबिरों के नेटवर्क को साधा और उसकी सूचना पर चौकी सरदार नगर के पास से पीले तिरपाल से ढका छोटा हाथी न0 यू.पी 25 वी.टी 1855 जिसमें 19 भेड़ें भरी हुई थी कब्जे मे लिया।

गाड़ी चालक गोंवद पुत्र गंगा सहाय निवासी रविन्द्र नगर बरेली व सतेन्द्र यादव पुत्र लल्लू सिह ग्राम त्रिकुनिया हाल निवासी देवचरा और यहीं के करण जाटव, आंवाला के धर्मवीर को गिरफतार किया। इन लोगों ने बताया कि ये चोरी के बाद भेड़ों को विनावर ले गये थे। वहां से बेचने के लिए बरेली जा रहे थे कि रास्ते मे पकड लिये गये। सी.ओ ऑवला ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलाल अभी इनके खिलाफ कोई मामला नही मिला है।

प्रेमिका के लिए की चोरी

चोरों ने बताया कि उनकी एक महिला मित्र है उसकी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए हम चारों लोग उसका खर्च उठाया करते हैं। खर्च पूरा करने के लिए ही हमने चोरी की। हमने सोचा था अगर सफल रहे तो होने वाली इनकम से प्रेमिका को खुश कर देंगे।

error: Content is protected !!