बरेली @bareillyLive.जीआरएम (GRM) स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में शनिवार को प्रारंभ हुई दो दिवसीय 24वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। आज के सत्र में पुरस्कार वितरण मुख्य आकर्षण रहा। प्रदर्शनी में किंग ऑफ द शो शशि बाला राठी जी की गुलदाऊदी को तथा क्वीन ऑफ द शो श्रद्धा खंडेलवाल जी की गुलदाऊदी को घोषित किया गया।
संस्थागत रूप में गंगाशील, एवम कैंटोनमेंट बोर्ड को प्रथम पुरस्कार और बिशप स्कूल, एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई को द्वितीय पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत प्रविष्टियों में शशि बाला राठी, ऋचा मूर्ति, फादर हैरोल्ड, आलोक अग्रवाल, डॉक्टर आर के शर्मा को प्रथम पुरस्कार तथा विभा वैद्य, हरीश भल्ला, किंग जॉन भरत, नरेंद्र गुप्ता एवम अनुपम शर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला।
सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर कैंट बोर्ड को विजेता तथा गंगाशील ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी गई। प्रदर्शनी की निर्णायिकाओं श्रीमती पूजा अग्रवाल एवम डॉक्टर नीरू साहनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। अधिकतम प्रविष्टियों के लिए कैंट बोर्ड को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पर्यावरण एवम वन राज्य मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार एवम् सांसद संतोष गंगवार ने किया।
इससे पहले माता सरस्वती की मूर्ति पर एवम स्वर्गीय श्री नमो नारायण अग्रवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया, जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। श्री गुलाबराय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, एवम प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
अपने संबोधन में मंत्री डॉ. अरूण कुमार ने प्रकृति के प्रति प्रेरणादायक कार्य करने के लिए जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की प्रशंसा की। सांसद संतोष गंगवारी ने अपनी बहुत सी स्मृतियों को साझा किया। साथ ही जीआरएम प्रबंधन को इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित करने के विद्यालय को साधुवाद दिया।
इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 43 किस्मों के लगभग 1207 गमले रखे गए थे। प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर ममतेश माहेश्वरी व मुग्धा बिष्ट रहे। प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं ग़ैर शैक्षणिक स्टॉफ ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से रश्मि पटेल, बिथरी विधायक डॉक्टर राघवेंद्र, फरीदपुर विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी, कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, महाराज सिंह, कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ रविन्द्र जी, गुलशन आनंद, कैंट की डीओ शिल्पी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा भी समारोह में राजनैतिक एवम सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी बरेली शहर की जानी मानी हस्तियां एवम अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।