Numerology: numerical future of 2020 for Root Number 8

0211201501-retirement-NER-bareilly 0211201502-retirement-NER-bareilly 0211201503-retirement-NER-bareilly 0211201504-retirement-NER-bareillyबरेली, 2 नवम्बर। सोमवार को इज्जतनगर रेेल मंडल के कुल 26 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इन सभी को यहां डीआरएम कार्यालय में एक सादे समारोह में विदाई दी गयी। साथ ही इनके फण्ड आदि का भी भुगतान किया गया।

मंडल रेल प्रबन्धक चन्द्रमोहन जिंदल के अनुसार इन सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को अर्पण प्रणाली से जारी पी.पी.ओ. जिसमें कर्मचारी एवं उसकी पत्नी की फोटो दर्ज है तथा 4.34 करोड़ रुपये से भी अधिक की समापक राशि का भुगतान किया गया। श्री जिंदल ने सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डी.के.एस. चैहान, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक टी.ए. सिद्दिकी, मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के मंडल अध्यक्ष मुकेश सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कामरान अहमद सहित मंडल के अधिकारी, कर्मचारी एवं उसके आश्रित उपस्थित थे।

error: Content is protected !!