Fraud : बरेली में सपने बेचकर जुटाए 300 करोड़ और हो गया फुर्र…

बरेली। अपने शहर के एक व्यक्ति ने लोगों की आंखों में सपने दिखाये। कुछ ही समय में धन दोगुना करने के वायदे किये। पोस्ट डेटेड चैक भी जारी किये। इस तरह हजारों लोगों से उसने 300 करोड़ रुपये एकत्र किये और लेकर फरार हो गया। उसके निवेशक उसे बरेली का नीरव मोदी कहने लगे हैं। इस मामले में थाना बारादरी में गंगा इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेश मौर्य समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, उसने शहर भर में करीब 160 फ्रेंचाइजी खोल रखी थी। हजारों लोगों ने उसकी कंपनी में इंवेस्ट किया था। इंवेस्ट करने वालों में गरीब, अमीर और पढ़े-लिखे लोग भी शामिल हैं। पुलिस को डर है कि कहीं वह विदेश ना भाग जाए। फिलहाल, पुलिस इस कोशिश में लगी है कि उसे विदेश भागने से रोका जाए।

यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान में फैला है कारोबार

पुलिस के मुताबिक उसने लोगों जल्द से जल्द अमीर बनने का सपना दिखाया और मोटी रकम ऐंठ ली। उसका कारोबार यूपी के अलावा बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह कम से कम 300 करोड़ की ठगी का मामला है, हालांकि, जांच के बाद ही असली रकम का पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक, राजेश मौर्या ने बरेली जैसे शहर में अपनी कंपनी के 160 फेंचाइजी खोल रखी थी। एक फ्रेंचाइजी देने के बदले वह 2 लाख रुपए लेता था और फ्रेंचाइजी लेने वालों को हर महीने 10 हजार रुपए ऑफिस खर्च के नाम पर देता था। वह निवेशकों से कहता था कि उनका पैसा रियल स्टेट में लगाया जा रहा है। वह अपने इंवेस्टर्स से वादा करता था कि वह डेढ़ साल में उनके रुपए दोगुना कर देगा। इसके अलावा हर महीने ब्याद भी देने लगा। इसकी वजह से लोगों का विश्वास बढ़ता चला गया।

पीड़ितों के मुताबिक, कुछ महीने बाद चेक बाउंस होने लगे। चेक बाउंस होने पर इन लोगों ने बरेली स्थित उसके मेन ऑफिस पर हंगामा करना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें समझा-बुझाकर मना लिया गया। बाद में वह अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। सभी के फोन नंबर बंद आ रहे हैं।

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने आरोपी राजेश मौर्य समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago