पुलिस के मुताबिक, उसने शहर भर में करीब 160 फ्रेंचाइजी खोल रखी थी। हजारों लोगों ने उसकी कंपनी में इंवेस्ट किया था। इंवेस्ट करने वालों में गरीब, अमीर और पढ़े-लिखे लोग भी शामिल हैं। पुलिस को डर है कि कहीं वह विदेश ना भाग जाए। फिलहाल, पुलिस इस कोशिश में लगी है कि उसे विदेश भागने से रोका जाए।
पुलिस के मुताबिक उसने लोगों जल्द से जल्द अमीर बनने का सपना दिखाया और मोटी रकम ऐंठ ली। उसका कारोबार यूपी के अलावा बिहार, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में फैला हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह कम से कम 300 करोड़ की ठगी का मामला है, हालांकि, जांच के बाद ही असली रकम का पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक, राजेश मौर्या ने बरेली जैसे शहर में अपनी कंपनी के 160 फेंचाइजी खोल रखी थी। एक फ्रेंचाइजी देने के बदले वह 2 लाख रुपए लेता था और फ्रेंचाइजी लेने वालों को हर महीने 10 हजार रुपए ऑफिस खर्च के नाम पर देता था। वह निवेशकों से कहता था कि उनका पैसा रियल स्टेट में लगाया जा रहा है। वह अपने इंवेस्टर्स से वादा करता था कि वह डेढ़ साल में उनके रुपए दोगुना कर देगा। इसके अलावा हर महीने ब्याद भी देने लगा। इसकी वजह से लोगों का विश्वास बढ़ता चला गया।
पीड़ितों के मुताबिक, कुछ महीने बाद चेक बाउंस होने लगे। चेक बाउंस होने पर इन लोगों ने बरेली स्थित उसके मेन ऑफिस पर हंगामा करना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें समझा-बुझाकर मना लिया गया। बाद में वह अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। सभी के फोन नंबर बंद आ रहे हैं।
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने आरोपी राजेश मौर्य समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…