बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण की गति धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक व्यापारी नेता समेत 39 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने और जांच के प्रयास किये जा रहे हैं।
सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि सोमवार को कुल 39 लोग कोविड-19 पाजिटिव आये हैं। इसमें 26 लोगों की रिपोर्ट आईवीआरआई से पाजिटिव आई है और चार लोगों की रिपोर्ट ट्रू नैट से पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अतिरिक्त 9 लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पाजिटिव आई है। नोडल अधिकारी डा. एसके गर्ग के निर्देशन में सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।