आंवला (बरेली)। तीसरा आंवला प्रीमियर लीग यानि तृतीय एपीएल इस बार 19 मई से शुरू होगा। 25 दिन चलने वाले इस टूर्नामेण्ट में जिलास्तरीय ढाई दर्जन टीमें खेलेंगी। विजेताओं को 51 किलो की ट्रॉफी के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिये जाएंगे। यह जानकारी आयोजक युवा भाजपा नेता यशवन्त सिंह ने रामनगर जैन मंदिर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
यशवन्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना मेरा उद्देश्य है। इसके लिए मैंने क्रिकेट को चुना है क्योंकि क्रिकेट एक अत्यंत लोकप्रिय खेल है।
बताया कि सिंचाईमंत्री के पैतृक ग्राम गुलड़िया गौरीशंकर में पिछले दो सालों से आंवला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। विधानसभा स्तर की टीमे ही अब तक इसमें शामिल होती थी। परन्तु इस बार जिला स्तरीय करीब 32 टीम टूर्नामेंट में भाग लेंगी। आगामी समय में इस टूर्नामेंट में प्रदेश स्तरीय टीम भी आगामी समय मे शामिल हों ऐसा प्रयास रहेगा।
विजेता को मिलेगी 51 किलो की ट्राफी
एपीएल चेयरमैन यशवंत सिंह, प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि फाइनल विजेता टीम को 51 किलो की शानदार ट्रॉफी व 25 हजार की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उपविजेता टीम को 11 हजार की नकद राशि, मैन आफ द मैच को 51 सौ का पुरूस्कार दिया जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को ड्रेस किट भी दी जाएगी। 25 दिनां तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह 19 मई को करेंगे।, समापन समारोह में खेल मंत्री चेतन चौहान के रहने की भी संभावना है। एंट्री फीस के रूप में मात्र 15 सौ रुपये निर्धारित की गई है।
आंवला शीघ्र बनेगा स्टेडियम
यशवन्त ने बताया कि उनके पिता के प्रयासों से आंवला-बरेली मार्ग पर एक स्टेडियम प्रस्तावित है जिसका शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीश पाण्डेय, सुमित गुर्जर, श्रीपाल लोधी आदि मौजूद रहे।