#BareillyLive, BareillyLive, बदायूं, आईजी के साथ सेल्फी, पुलिस में नौकरी, महिला से 4.28 हजार ठगे एफआईआर,

BareillyLive, बदायूं। आईजी के साथ ली गई सेल्फी दिखाकर पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से चार लाख 28 हजार रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। जब नौकरी नहीं लगी और ना ही रुपये वापस मिले तो महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

बताया जाता है कि अमरोहा की वासुदेव नगर निवासी वंशिता यादव पत्नी दीपक यादव का मायका बदायूं शहर के जवाहरपुरी मोहल्ले में है। वंशिता के मुताबिक वह कुछ समय पहले अपने मायके आई थी। तब उसकी मुलाकात उत्तराखंड में हल्द्वानी के बैलाजली लाज निवासी शशि कश्यप पत्नी राजू कश्यप से हुई थी। शशि की ससुराल अलापुर के पट्टी चंदी फाजिल में है लेकिन वह इस समय शहर के मोहल्ला ब्राहमपुर में रह रही है। मुलाकात के दौरान शशि और उसके पति ने आईजी के साथ ली गई सेल्फी दिखाई थी। उन्होंने कहा था कि उनके पुलिस अधिकारियों से बहुत अच्छे संबंध हैं। वह पुलिस में उसकी नौकरी लगवा देंगे।

वंशिता उनके झांसे में आ गई और उसने दंपति को दो लाख रुपये नकद व दो लाख 28 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। करीब छह माह तक दंपती उसे टालते रहे लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं लगवाई।

जब उसने अपने रुपये वापस मांगना शुरू किए तो दंपती ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके पति और भाई को छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसवाने की धमकी दी। जब उसके कमरे पर रुपये मांगने गए तो राजू कश्यप ने तमंचा निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने वंशिता की तहरीर पर आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!