सहसवान (बदायूं)। थाना जरीफगर के ग्राम ढेल में शनिवार देर रात गांव के लोग विपदा और प्रेत आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए गांव के ही चामुण्डा देवी मंदिर से खप्पर निकाला रहे थे कि अचानक धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में चार लोग झुलस गए जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ग्राम ढेल के लोग चन्दा करके गांव को विपदा और प्रेत अत्माओं से दिलाने के लिए आयोजन करते रहे हैं। इसी परम्परा को निभाते हुए वे घड़े को ऊपर से फोड़कर (खप्पर बनाकर) उसमें आग जलाकर एवं गंधक-पोटाश डालकर घर-घर घुमा रहे थे। इसी दौरान अचानक खप्पर में धमाका हो गया जिससे चार लोग झुलस गये। सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उदय वीर और अनिल को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया। भीलाल और शिशुपाल का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को को जिला अस्पताल भिजवाया।