बरेली। यूपी रोडवेज ने रक्षाबंधन पर बरेली क्षेत्र मेंं लगभग चार हजार बहनों को मुफ्त सफर का उपहार दिया। बता दें कि पिछले दिनों ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर्व पर 6 अगस्त की रात 12 बजे से 7 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मिश्रा के अनुसार बरेली क्षेत्र में रक्षाबंधन पर निर्धारित समय के दौरान किसी भी महिला से कंडक्टर टिकट के पैसे न बसूले, इसके लिए विभिन्न रूटों पर 20 चेकिंग टीम भी बनाई गई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 657 बसों को सेवा में लगाया गया था। हालांकि इस बीच सूत्रों का कहना है कि 300 बसों के फेरे बढ़ाये जाने थे लेकिन उसे नहीं बढ़ाया गया जिससे कस्बों और देहात के इलाकों में लोगों को परेशानी भी हुई।
आरएम ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की 12 बजे तक बहनों से किराया नहीं लिया गया। बहनों को बस में कोई दिक्कत न हो। इसलिए चेकिंग को विशेष टीमें भी बनाई गई थीं। परिवहन निगम बरेली रीजन ने रक्षाबंधन पर शहर से देहात तक बसें चलाईं थीं। बताया कि ये बरेली से दिल्ली, आगरा, हल्द्वानी, बहेड़ी, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, टनकपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, इटावा, बीसलपुर, पुवायां, जैतीपुर, शीशगड़, आंवला आदि मार्गों पर बसें चलायी गयीं थीं। देहात मार्गों पर भी करीब दो दर्जन बसें चलायी गयी थी, जिससे इन इलाकों की बहनों को भी परेशानी न हो।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…