BareillyLive. उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का 46 वां वार्षिक अधिवेशन वाराणसी के डीएलडब्लू प्रेक्षागृह में रविवार को आयोजित गया। इस अधिवेशन में ही 2022-24 के सत्र के लिए चुनाव भी सम्पन्न हो गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश जिंदल, जस्टिस पीयूष अग्रवाल एवं जस्टिस कौशल जयेंद्र बतौर मुख्य एंव विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इस द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर लखनऊ के एडवोकेट सौरभ सिंह गहलोत निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर डीके शर्मा शिकोहाबाद एवं डीके गुप्ता मेरठ, संयुक्त सचिव पद पर अनुराग सिंह मुरादाबाद एवं अमित श्रीवास्तव मिर्जापुर निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए बरेली के गोपेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न जनपदों से 30 सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने महासचिव के रूप में आरपी जायसवाल एडवोकेट बनारस को नामित किया।
नवगठित कार्यकारिणी को बनारस से विधायक नीलकंठ तिवारी ने शपथ दिलाई एवं अधिवक्ता हित की हर लड़ाई में साथ देने का वचन दिया। 46 वें अधिवेशन में आयोजित तकनीकी सत्र में जीएसटी की धारा 73 एवं 74 एवं पेनाल्टी पर विशेष रूप से चर्चा हुई। अधिवेशन के दूसरे दिन आयोजित तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विक्रम चावला एडवोकेट सहारनपुर द्वारा की गई। इसमें जीएसटी में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंघल एडवोकेट चेयरमैन एक्ट एंड रूल कमिटी द्वारा किया गया।
आयोजन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन चेतगंज वाराणसी द्वारा आयोजित किया गया था। वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट देवरिया द्वारा की गई। चुनाव अधिकारी शिव कुमार अरोड़ा के नेतृत्व द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुए। इससे पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद कुमार गुप्ता जी एडवोकेट आजमगढ़ को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। आयोजन में पूर्व अध्यक्ष बीएन राय एडवोकेट बनारस एवम् अशोक कुमार बलिया का विशेष योगदान रहा।
अमरकान्त गुप्ता मुजफ्फरनगर, आलोक अरोरा सहारनपुर, आशीष कामथानिया रामपुर, पुष्पेन्द्र भारद्वाज गाजियाबाद, अनिल कुमार गुप्ता बहराइच, गणेश प्रसाद फतेहपुर, अर्जुन सक्सेना अलीगढ़, गोपेश कुमार शर्मा बरेली, बद्रीनाथ पाण्डेय बलिया, सतीश चंद गुप्ता आजमगढ़, रिपुंजय सहाय सिद्धार्थनगर, एपीएस तोमर आगरा, दुर्गेश अग्रवाल अलीगढ़, अजय कुमार श्रीवास्तव वाराणसी, मनोज कुमार मैनी मिर्जापुर, रुपेन्द्र सिंह चौहान इटावा, एसपी सिंह कानपुर, विजयकान्त मिश्रा चंदौली, इम्तियाज अहमद अब्बासी गोरखपुर, जयेश राठौर कन्नौज, कपिल देव मोदीनगर, शिशिर गुप्ता मुरादाबाद, राजीव कुलश्रेष्ठ मैनपुरी, संजीव श्रीवास्तव मेरठ, आशुतोष सिंघल हापुड़, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल हाथरस, विपुल अग्रवाल मेरठ, अरुण कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर और नवीन कुमार श्रीवास्तव मेरठ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…