बरेली। जिले के कुल सौ गांवों के प्रधान और सचिव दो करोड़ रुपये की ग्राम निधि डकार गए। अकेले नवाबगंज ब्लाक में सबसे ज्यादा एक करोड़ दस लाख का गबन उजागर हुआ है। जिला लेखा एवं परीक्षा विभाग के अप्रैल में आडिट रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। इस घोटाले में नवाबगंज, बिथरी भोजीपुरा, चैनपुर, फतेहगंज पश्चिमी और मझगवां ब्लाक के कुल सौ ग्राम प्रधान और सचिव फंसे हैं। आडिट रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने बीडीओ को धनराशि की वसूली कराकर ग्राम निधि के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य एवं 13 वां वित्त के तहत गांवों को मोटी धनराशि शासन देता है। साथ ही, मनरेगा, मिड-डे-मील सहित अन्य मदों में धनराशि जारी होती है। खर्च की जांच जिला लेखा एवं परीक्षा विभाग की हर वर्ष ग्राम पंचायतों की निधि का आडिट कर करता है। अप्रैल में विभागीय टीमों ने गांवों में जाकर दस्तावेज खंगाले तो पांचों ब्लाकों में करीब दो करोड़ की धनराशि का हिसाब-किताब ही नहीं मिल सका।
इनकी जांच में मिली गड़बड़ी-
केस 1. नवाबगंज के समूहा गांव में ग्राम निधि के तीन लाख 58 हजार रुपये का हिसाब गायब मिला। इसी तरह रिछौला गांव में एक लाख 60 हजार का गबन हुआ मिला। बीडीओ को प्रधान और सचिव से आधी-आधी रकम वसूलने का फरमान जारी हुआ है।
केस 2. भोजीपुरा के महेशपुर शिव सिंह गांव में आडिट टीम ने तीन लाख 10 हजार रुपये का गबन ठहराया है। दस्तावेज में धनराशि खर्च करने का हिसाब-किताब ही नहीं मिला। लेकिन यह तो सिर्फ घोटालों की एक बानगी भर ही है।
‘लेखा परीक्षा विभाग की आडिट रिपोर्ट मिलने पर सभी ब्लाकों को आरोपी प्रधानों और सचिवों से वसूली करने का निर्देश दिया गया है। धनराशि वसूल कर ग्राम निधि के खाते में जमा कराई जाएगी। ‘ टीसी पांडेय, डीपीआरओ
ब्लाक और घोटाला-
1.नवाबगंज में 1.10 करोड़,
2.भोजीपुरा में 13.10 लाख,
3.फतेहगंज पश्चिमी
4.बिथरीचैनपुर व रामनगर चारों ब्लाकों में करीब 70 लाख की धनराशि का गबन
घोटाले वाले गांव-
1.नवाबगंज ब्लाक-
संतोषपुर, हरदुआ, त्यारजागीर, गेलाटांडा, मिलम अलीनगर, रसूला, रिछौला किफायुतल्ला, रुपपुर, कमुआ, हंसा, पनुआ, फाजिलपुर, फैजुल्लापुर, टांडा सादात, दुआवट, टाहप्यारी, चमन नगरिया, बीजामऊ घाटमपुर, सैदपुर सरोरा, पीतांबरपुर, बकैनिया, आसपुर, लाईखेड़ा, बिथरी, ज्योराह मकरंदपुर, ईधजागीर, सतुईया खुर्द, अधकटा नजराना, मिलक बमनपुरी, लाभाखेड़ा, लाईखेड़ा, बड़ेपुरा, मुड़िया तेली, परोथी, कमुआ, शाहपुर जीसुखराय, प्रेमपुर मुरारपुर, संतोषपुर, सनेकपुर।
भोजीपुरा ब्लाक-
जनूवी, घुंसा, महेशपुर शिवसिंह अटापंट्टी, कमुआ मकरुका, कलारा, भैरपुरा खजुरिया, सुरला, वोहित, कलारा
अन्य ब्लाक-
तिलियापुर, खजुरिया, गोहाना, सिमरावाय फतेहगंज पश्चिमी, बेनीपुर सादात, उदयपुर जसरथपुर, तिगरा खानपुर, देवकोलायरामनगर ब्लाक, बीहट, पथरी, मोहम्मदपुर पथरा, इस्लामाबादय आलमपुर जाफराबाद ब्लाक, बुखाराय,क्यारा, वालीपुर अहमदपुर, फरीदपुर इनायत खां, बिथरीचैनपुर ब्लाक, भूड़ा, बझेड़ाय मझगवा।