BareillyLive : महाशिवरात्रि के पर्व पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने पहुंचे राजकीय मेडीकल कालेज के पांच छात्र स्नान करते वक्त गहरे पानी में समा गए। हादसे को देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तब गोताखोरों ने गंगा नदी में कूद कर दो छात्रों को जीवित निकाल लिया लेकिन तीन छात्र गंगा के गहरे पानी में लापता हो गए। जीवित निकाले गए छात्रों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है। पुलिस लापता तीनों छात्रों की तलाश गोताखोरों से करा रही है। राजकीय मेडीकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे गोरखपुर के प्रमोद यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, राजस्थान भरतपुर के अंकुश पुत्र भूपेन्द्र, जोनपुर के जयप्रकाश, आजमगढ़ के पवन यादव, हाथरस निवासी नवीन सिंघल मेडीकल कालेज में अवकाश होने और महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगा स्नान करने शनिवार की सुबह कछला स्थित पवित्र पावनी मां गंगा के तट पर गए थे। बताते हैं कि पांच छात्र घाट से कुछ मीटर दूर कासगंज छोर की ओर स्नान करने लगे। बताते हैं कि गंगा स्नान करते वक्त पांचों छात्रों में से एक छात्र अचानक गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा जिस बचाने के लिए सभी छात्र प्रयास करने लगे लेकिन एक-एक कर सभी गंगा के गहरे पानी में डूब गए। आसपास घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने पांच युवकों को एक साथ डूबते देख शोर मचा कर गोताखोरों को बताया तब गोताखोर मौके पर पहुंचे और पांचों की तलाश में गंगा नदी में उतर गए। बताते हैं कि गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दो छात्र प्रमोद और अंकुश को जीवित गंगा से निकाल लिया लेकिन जयप्रकाश, पवन यादव और नवीन सिंघल का कोई पता नही चल सका। बताते हैं कि गंगा घाट पर हादसे की सूचना पर कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जीवित निकाले गए दोनों छात्रों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडीकल कालेज उपचार के लिए भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने गंगा नदी में डूब कर लापता हुए तीनों छात्रों की तलाश में गोताखोरों को गंगा नदी में उतार दिया। कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार की निगरानी में गंगा में डूब कर लापता हुए छात्रों की तलाश में अभियान अभी तक चलाया जा रहा है। शाम तक गंगा में डूबे छात्रों का कोई पता नही चल सका था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…