बरेली अर्बन हाट में बुधवार को नगर निगम पार्षद प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ लग गई। कई दिन से सूने पड़े नामांकन कक्षों के बाहर उम्मीदवार और उनके प्रस्तावकों की लंबी-लंबी लाइन गईं। नगर निगम के 67 पार्षद प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिए। जबकि धौराटांडा, रिठौरा और ठिरिया निजावत खां नगर पंचातय के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बुधवार को सभी 20 नगर निकायों में अध्यक्ष के 72 और पार्षद उम्मीदवारों के 537 नामांकन पत्र जमा किए गए।
बुधवार को सुबह से ही अर्बन हाट में नामांकन कराने की भीड़ लगनी शुरू हो गई। नगर निगम के पार्षद उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते अर्बन हॉट में उम्मीदवारों और प्रस्तावों का मेला जैसा लग गया। एक-एक नामांकन कक्ष पर उम्मीदवारों की भीड़ लग गई। नामांकन कराने का सिलसिला शाम तीन बजे के बाद भी जारी रहा। लाइन में लगे उम्मीदवारों के नामांकन तीन बजे के बाद भी किए गए।
नगर निगम पार्षद उम्मीदवारों ने पांचवे दिन 67 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। ठिरिया की पूर्व चेयरमैन शमशुल निशा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर दिया। अब तक नगर निगम में 73 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। जबकि सभी नगर निकायों में अध्यक्ष 88 और पार्षद के 748 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर मैदान में ताल ठोक दी है।