U.P. News

69 हजार शिक्षक भर्ती : चयनित सहायक अध्यापकों को 30 को मिलेगा नियुक्ति पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के सभी अवरोध दूर हो गए हैं। रिक्त पदों एवं अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पदों के सापेक्ष चयन एवं जिला आवंटन के लिए समय-सारिणी शनिवार को घोषित कर दी गई। खाली पदों की मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी होगी। नियुक्ति पत्र 30 जून को प्रदान किया जाएगा। चयन एवं जिला आवंटन की प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।

दरअसल, 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी हो गया है। करीब 5 हजार रिक्त पदों पर अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को मिलेगा। चयन और जनपद आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी होगी। आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। अभिलेखों का परीक्षण 28 से 29 जून को होगा। 30 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। रिक्त पदों पर इसी माह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 69000 सहायक अध्यापक के खाली पदों के साथ ही अनुसूचित जनजाति के पदों पर नियुक्ति के पात्र अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उनके निर्देशों के अनुपालन में शासनादेश जारी करते हुए सम्पूर्ण प्रक्रिया की समय सारिणी निर्धारित कर दी गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 6 हजार सहायक अध्यापकों की परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति की जाएगी।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से विगत चार वर्ष में करीब 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध करायी गई हैं। सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए समयबद्ध ढंग से योग्य अभ्यॢथयों की भर्ती की गई। भर्ती प्रक्रिया को पूरी तेजी से आगे बढ़ाते हुए आगामी समय में भी पारदर्शीतापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित रखा जाएगा।

परिषदीय स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में इससे पहले दो चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी है और करीब 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी नियुक्त हो चुके हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग में ही अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिले थे। वहीं, दोनों चरणों की काउंसिलिंग में भी अन्य वर्गों के भी पद खाली रह गए हैं। परिषद के अनुसार रिक्त पदों की संख्या करीब 5 हजार है। इसके बाद जिलों में तीसरे चरण की काउंसिलिंग 28 व 29 जून को होगी।

बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि शासन ने इस संबंध में 17 मई को आदेश दिया था। एनआइसी ने रिक्त पदों व अनुसूचित जनजाति के पहले से रिक्त पदों पर चयन के लिए समय सारिणी तय कर दी है। एनआइसी 26 जून को जिलावार आवंटन सूची का प्रकाशन करेगा। चयन सूची में शामिल अभ्यर्थी 28 व 29 जून को संबंधित जिलों में काउंसिलिंग कराएंगे। वहीं, अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 जून को वितरित किया जाएगा। राज्य सरकार 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया 30 जून तक समाप्त कर देगी। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago