BareillyLive : अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित 18 वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मनोहर भूषण इंटर कालेज, बरेली के प्रांगण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नई दिल्ली से पधारे मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ये साधारण बात नहीं हैं कि ये विराट कार्यक्रम विगत 18 साल से चल रहा है, लगभग 6000 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है ये बहुत बड़ा कार्य है, सामुहिक विवाह आयोजन कराया जाता है। इतना कुछ आसान कार्य नहीं है बहुत ऊर्जा लगती है, हमारा सदा सहयोग रहेगा, हम बेटियों के परिवार की आँखों में आंसू नहीं आने देंगे, कैसी भी आवश्यकता हो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार ने अपने वक्तव्य की शुरुआत में कहा कि समस्त दुनिया के प्राणियों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त जी के चरणों में नमन करता हूँ। मैं आप सब चित्रांश बन्धुओं के सामुहिक प्रयास से आज मंत्री हूँ। आज जो भी रिश्ते यहां तय होंगे उन सबको मेरी शुभकामनाएं व आशीर्वाद। मेरी जब भी कोई आवश्यकता हो मैं सहर्ष तैयार हूँ।

अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कायस्थ समाज की एकजुटता प्रदर्शित होती है हम हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर पाएं इसलिए हम इस तरह के आयोजनों को कराते रहेंगे।

गाजियाबाद से आये अमिताभ बिहारी वर्मा ने कहा कि मैंने आज देखा कि बरेली में कायस्थ शक्ति बहुत मजबूत है एक दूसरे का सबको सहयोग है, बाहर जा कर नौकरी करना आसान है पर मेरी गुज़ारिश है कि देश में रहकर राष्ट्र का विकास करें। गणेश कार्तिकेय की कथा का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि माता-पिता ही ईश्वर हैं घर पर रहकर उनकी ही आराधना करें।

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज सक्सेना ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस कॉलेज की भूमि में यह पावन कार्यक्रम हो रहा है ये मेरा सौभाग्य है, अगले साल जब इसी माह में ये कार्यक्रम होगा तब मेरा सिल्वर जुबली समय होगा यानि एक और सौभाग्यशाली दिन आप सबका वंदन और अभिनंदन।

जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 390 बॉयो डाटा आये जो बरेली के अलावा विभिन्न जिलों तथा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब आदि राज्यों से भी प्राप्त किये गए हैं। साथ ही आप सबके लिए हर्ष का विषय है कि बरेली के हवाई अड्डे पीलीभीत रोड से 5 किलोमीटर दूर अनुपुर जागीर स्थान पर श्री चित्रगुप्त धाम बनने जा रहा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण सेवा ट्रस्ट की है और भूमि पूजन 14 फ़रवरी को सुनिश्चित हुआ है।

विधायक संजीव अग्रवाल ने अपनी तरफ से सबको शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में चित्रांश मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, साथ ही उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल आदि में अभूतपूर्व सफलता पाई है। जिसमें हाल ही में क्रिकेट में सफलता पाए साईं सक्सेना प्रमुख रहे।

कार्यक्रम तीन सत्रों में संपन्न हुआ प्रथम सत्र में समागम, द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह तथा तृतीय सत्र में युवक – युवतियों का परिचय कराया गया। तदुपरांत लकी ड्रा का भी आयोजन हुआ। मंचसीन डॉ मनोज कुमार, रवि जौहरी, रिकेश सौरखिया, राकेश सक्सेना, संजीव वर्मा, डॉ अरुण कुमार, अनूप सक्सेना, राजन सक्सेना, अमिताभ बिहारी वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, संदीप सक्सेना रहे। कार्यक्रम संचालन दीपक सक्सेना व विपिन सक्सेना ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अनूप कुमार सक्सेना, रिंकेश सौराखिया, रवि जौहरी, संदीप सक्सेना, मनोज सक्सेना, अशोक सक्सेना, सुधीर सक्सेना, प्रतिभा जौहरी, डॉ मनोज सक्सेना, विकास चित्रांश, संजीव सक्सेना, ममता जौहरी, रूपम जौहरी, नीलम रानी, प्रतिमा बिसरिया, समीर राज, प्रांजल सक्सेना आदि सहयोगी रहे। मंच से परिचय देने वालों में प्रेक्षा सक्सेना, अपुरवा जौहरी, सौम्या सक्सेना, मानस सक्सेना, नीतेश सक्सेना, आकाश सक्सेना आदि प्रमुख रहे।

अन्य अतिथियों में पार्षद सौरव सक्सेना, शशि सक्सेना, संजय राय, सतीश कातिब, सुधा सक्सेना तथा पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना व सौरव सक्सेना और कवियित्री शिल्पी सक्सेना आदि शामिल रहे। तकरीबन 3000 लोगों ने आज के कार्यक्रम में शिरकत की। 7 रिश्ते तय हुए।

error: Content is protected !!