ग्राम रामनगर के रहने वाले विजेन्द्र सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे (दो बेटे व एक बेटी) हैं। उसका बड़ा बेटा मोहित ग्राम के ही बाबू सिंह मैमोरियल आदर्श विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। रोजाना की तरह वह आज भी स्कूल गया था। इंटरवेल में घर से मिले एक रुपया की चीज खरीदने वह विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पार कर रहा था।
इसी बीच आंवला की ओर से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर तेल लेकर आ रहा था। बालक इस टैंकर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आनन-फानन में वहां एकत्र होकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर तत्काल ही सर्किल की पुलिस पहुंच गयी। हालात बेकाबू होते इससे पूर्व ही पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल भीड़ को शांत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की है।
आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जब टैंकर चालक को पकड़ लिया तथा टैंकर में आग लगाने की योजना बना ली। इस पर वहां मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए थे। टैंकर आंवला बल्क तेल डिपो से तेल भरकर लौट रहा था। ऐसे में अगर टैंकर को आग के हवाले कर दिया जाता तो घटना कितनी भयावह हो जाती, इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।
मृतक मोहित होनहार छात्र था उसकी मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता व परिजनो का रो-रोकर वुरा हाल है। परिजनों व गुरूजनों का कहना है कि मोहित पढ़ने में होनहार व तीक्ष्ण बुद्धि का बालक था।
प्रदेश के काबीना सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र यशवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…