स्कूल की बदइंतजामी से टैंकर की चपेट में आकर बालक की मौत

आँवला (बरेली)। स्कूल की लापरवाही के चलते यहां एक होनहार बालक की जान चली गयी। बालक सड़क पार करते वक्त टैंकर की चपेट में आ गया। घटना रामनगर गांव की है। वह कक्षा एक का छात्र था। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर भीड़ को शान्त किया।

ग्राम रामनगर के रहने वाले विजेन्द्र सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे (दो बेटे व एक बेटी) हैं। उसका बड़ा बेटा मोहित ग्राम के ही बाबू सिंह मैमोरियल आदर्श विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। रोजाना की तरह वह आज भी स्कूल गया था। इंटरवेल में घर से मिले एक रुपया की चीज खरीदने वह विद्यालय से बाहर निकल कर सड़क पार कर रहा था।

इसी बीच आंवला की ओर से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर तेल लेकर आ रहा था। बालक इस टैंकर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आनन-फानन में वहां एकत्र होकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर तत्काल ही सर्किल की पुलिस पहुंच गयी। हालात बेकाबू होते इससे पूर्व ही पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल भीड़ को शांत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की है।

फूल गए थे पुलिस के हाथ-पांव

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जब टैंकर चालक को पकड़ लिया तथा टैंकर में आग लगाने की योजना बना ली। इस पर वहां मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए थे। टैंकर आंवला बल्क तेल डिपो से तेल भरकर लौट रहा था। ऐसे में अगर टैंकर को आग के हवाले कर दिया जाता तो घटना कितनी भयावह हो जाती, इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है।

होनहार छात्र था मोहित

मृतक मोहित होनहार छात्र था उसकी मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता व परिजनो का रो-रोकर वुरा हाल है। परिजनों व गुरूजनों का कहना है कि मोहित पढ़ने में होनहार व तीक्ष्ण बुद्धि का बालक था।

सिंचाई मंत्री के पुत्र ने बंधाया ढांढस

प्रदेश के काबीना सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र यशवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago