आंवला (बरेली)। स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ आंवला में कुछ खास आयोजन होगा। इस बार यहां नगर पालिका परिषद आंवला के चेयरमैन संजीव सक्सेना नगर के मुख्य पुरैना तिराहे पर 70 फिट ऊँचा झंडा फहरायेंगे।
यह झण्डा सेनानी जगदीश जी के पार्क में फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाजपा और आरएसएस के विभिन्न अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक दिनेश वर्मा के नेतृत्व मे विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में परिषद कार्यकर्ताओं एवं प्रमुख लोग भाग लेंगे। यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी।