उम्र 75, पॉलीथिन की छत, जाड़े की रातें और भीख मांगकर भरती अपना और बच्चों का पेट

आंवला। कच्ची और टूटी-फूटी दीवारों पर पॉलीथिन की छत तानकर, रात काटना और भीख मांगकर अपना और अपने पौत्र-पौत्री का पेट भरना। बस, यही नियती बन गयी थी 75 वर्षीय पार्वती की। आधार कार्ड है, लेकिन वृद्धावस्था पेन्शन नहीं है। कोटेदार की कृपा हो जाये तो कुछ राशन मिल जाये वरना दर-दर की ठोकरें…। लेकिन अब शायद उसकी स्थिति सुधर जाये। मामला संज्ञान में आने पर आज एसडीएम ने गांव पहुंचकर उसकी सुध ली और ग्राम प्रधान तथा कोटेदार को फटकारा।

मामला आंवला क्षेत्र के रागनगर ब्लाक के ग्राम व्योधनखुर्द का है। यहां वक्त की मारी 75 वर्षीय वृद्धा पार्वती अपने छोटे से पौत्र और पौत्री के साथ गुजर-बसर करती है। अपना और बच्चों का पेट भरने को वह गांव और आसपास भीख मांगती है। इन मासूमों के सिर से माँ-बाप का साया पहले ही उठ चुका है। अब वृद्धा पार्वती ही इनकी पालनहार है। पार्वती के दो पुत्र छेदालाल और बाबू थे। दोनों का पहले ही बीमारी के चलते देहान्त हो चुका है। छेदालाल की पत्नी, पति की मृत्युपरोन्त घर छोड़कर चली गयी। वहीं बाबू की पत्नी की भी मौत हो जाने के बाद अपनी पौत्री और पौत्र के पालन-पोषण की जिम्मेदारी बूढ़ी पार्वती पर आ गयी। जब वृद्धा को कोई सहारा न मिला तो उसने भीख मांगना शुरू कर दिया।

पॉलीथिन की छत के नीचे गुजारती है जाड़े की रातें

इस परिवार के पास रहने को छत के नाम पर मात्र एक पॉलीथीन की छत है, राशनकार्ड व वृद्धावस्था पेंशन दूर की कौड़ी है। बाबू की मौत के बाद उसके दो पुत्र मजदूरी करने बाहर चले गये उन्होंने मुड़कर परिवार की ओर नहीं देखा। राशनकार्ड व पेंशन के लिए उसने सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाये परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। बताते हैं कि इस गांव में कई अन्य लोग भी हैं जिनके राशनकार्ड नहीं हैं। वे भी भीख मांगकर गुजारा कर रहे है।

ग्राम प्रधान सुखदेई के पति मुन्नालाल का कहना है कि वृद्धा पार्वती के पास न तो आधार कार्ड है और न ही बैंक में खाता। ऐसे में इनको किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल सका।

एसडीएम ने कोटेदार और प्रधान को हड़काया

मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम विशुराजा ग्राम व्यौधनखुर्द पहुंचे। वहां वृद्धा के परिवार से मिलकर उसे हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। तो मौके पर गांव की ही शांति भीख मांगते मिली। उसने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह भीख मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। उसका भी राशन, आवास व पेंशन नहीं बने हैं। इस पर उपजिलाधिकारी कोटेदार को बुलाकर कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों को चिन्हित करें। उनको सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलावें। मौके पर ग्रामीणों ने शिकायत की कि राशनकार्ड की पर्ची होने के बाद भी कोटेदार उनको राशन आदि नहीं देता है।

एसडीएम ने ग्राम प्रधान से कहा कि वे पार्वती को लेकर उनके कार्यालय आयें। पेन्शन आदि की जो भी औपचारिकताएं हैं पूरी करायें। जिससे वह अपना और दोनों बच्चों का भरण पोषण कर सके।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago