बरेली।  नए साल से ठीक 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली जिले को 975 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। गुरुवार को एल्डिको मैदान पर किसान सम्मेलन से पहले उन्होंने इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “बरेलीवासियों को इन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए मैं शुभकामना देता हूं।” 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली जिले को जिन परियोजनाओं का उपहार दिया, उनमें स्मार्ट सिटी प्रजेक्ट की करीब 191 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

शहर में सेतु निगम ने हाल ही में चार पुलों का निर्माण पूरा किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आइवीआरआइ पुल, रामगंगा नदी पर पुल तथा नकटिया नदी पर शाहजहांपुर रोड व बीसलपुर रोड पर बने पुलों का लोकार्पण किया। उन्होंने देवहा नदी के पुल का शिलान्यास तथा लोक निर्माण विभाग की करीब 50 सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें लघु सेतु के 25 करोड़ के काम, 179 करोड़ रुपये की सड़कें और एक पुल शामिल है।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण

गांधी उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन – 80 लाख

गांधी उद्यान में म्यूजिक सिस्टम – 78 लाख

आइवीआरआइ ओवरब्रिज – 54.42 करोड़

रामगंगा ओवरब्रिज – 58.46 करोड़

नकटिया पुल शाहजहांपुर रोड – 5.50 करोड़

नकटिया पुल बीसलपुर रोड – 12.59 करोड़

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर – 164 करोड़

संजय कम्युनिटी हॉल का सुंदरीकरण – 12 करोड़

चार्जिंग स्टेशन – नौ करोड़

स्मार्ट क्लासेज – 3.50 करोड़

देवहा नदी पुल – 19.03 करोड़

error: Content is protected !!