आंवला (Bareilly)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कसूमरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही एक 10 वर्षीय बालक की हाईटेन्शन लाइन के करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। बालक रोहित की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। सीओ रामप्रकाश, कोतवाल सुनील कुमार व तहसीलदार ने पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
मृत बालक रोहित के पिता रनवीर ने बताया कि उसके पांच पुत्र हैं, जिसमें रोहित चैथे नम्बर का था। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। सुबह करीब 7ः30 बजे वह खेत पर घास काटने के लिए गया था। चकमार्ग पर पहले से टूटे पडे हाईटेन्शन लाइन के तार पर उसका पैर पड गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गांव वालों का कहना है कि रोहित के पिता गरीब किसान है। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हंै।
गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य मित्रपाल ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पहले भी खेत में आग लगने से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है। इसके अलावा ग्रामवासियों के साथ स्वयं उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की। अनेक बार शिकायत के बावजूद विभाग का कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इसके अलावा भी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पिछले कुछ माह में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी जिनमें जानें भी जा चुकी हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…