Bareillylive : एसआरएमएस रिद्दिमा के प्रेक्षागृह में रविवार (8 सितबंर 2024) को सुधीर राणा निर्देशित नाटक “पार्क” का मंचन हुआ। मानव कौल लिखित नाटक “पार्क” ने न केवल दर्शकों को हंसाया, बल्कि उन्हें गहरे जीवन के संघर्षों और भावनाओं से भी रूबरू कराया। सुधीर राणा के निर्देशन में भावनात्मक गहराई और हास्य के अनूठे संगम से “पार्क” ने जीवन के गहरे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। “पार्क” नाटक में हास्य और संवेदनशीलता की दर्शकों ने तारीफ की। नाटक की कहानी, जो पार्क की बेंचों को लेकर शुरू होती है, धीरे-धीरे जीवन के गहरे सत्य को उजागर करती है। तीन किरदारों के बीच होने वाली छोटी-सी लड़ाई ने इंसान की आंतरिक जद्दोजहद और उसकी आत्म-खोज की यात्रा को बड़े ही खूबसूरत तरीके से पेश किया। अर्जुन नंदा (उदय) और मनीष चौहान (मदन) ने अपने शानदार अभिनय से नाटक में जान डाल दी। अर्जुन ने उदय के किरदार को अपने स्वाभाविक अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से जीवंत किया, जबकि मनीष ने मदन के रूप में अपनी गहराई और गंभीरता से सभी को प्रभावित किया। आदित्य श्रीवास्तव (हुसैन), निधि (इति), और योगेश पाल (नवाज) ने भी अपने-अपने किरदारों को पूरी संजीदगी और कौशल से निभाया, जिससे नाटक को एक बेहतरीन ऊंचाई मिली। सभी कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, गिरिधर गोपाल खंडेलवाल, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. एमएस बुटोला, डा. अनुज कुमार सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…