बरेली। दिन-दहाड़े एक युवक ने जाट रेजीमेंट सेंटर की सुरक्षा को चुनौती दे डाली। सोमवार दोपहर वह सिरफिरा शाहजहांपुर रोड की ओर रेजीमेण्ट सेण्टर ऊंची दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। वहां उसे क्यूआरटी के जवानों ने दबोच लिया। कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद सेना पुलिस ने कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पूछताछ में वह अपना नाम या पता भी नहीं बता पाया। युवक के उड़िया में बोलने पर उसके उड़ीसा का निवासी होने की आशंका है।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जाट सेंटर के शाहजहांपुर रोड वाले गेट के आगे सड़क पर एक संदिग्ध युवक दिखायी दिया। गेट से प्रवेश न करने पर जाट सेंटर के गेट ड्यूटी के जवानों ने उसे रोक लिया। पास या सेना के भीतर में अधिकृत प्रवेश के कागज के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर जवानों आला अफसरों को सूचना दी और उसे वहीं बैठा लिया।
तुरन्त ही वहां सेना पुलिस के जवान पहुंचे और उससे पूछताछ शुरू कर दी, लेकिन वह अपना नाम और पता भी नहीं बता सका। आशंका जतायी गयी वह मंदबुद्धि हो सकता है। बाद में शाम को उसे कैण्ट पुलिस को सौंप दिया गया। कैण्ट थाने के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि युवक के मंदित होने की आशंका है।