भमोरा। खेत से लौट रहे बृद्ध को कार ने टक्कर मारकर गम्भीर हालत मे अस्पताल भेजा पुलिस ने वहान कब्जे मे लिया। ग्राम कैमुआ निवासी गेदंन साहू उम्र 60 बर्ष खेत से सुबह लौट रहे थे। बदायॅू की तरफ से बरेली जा रही तेज रफ़्तार कार ने चाड़पुर में एक रेस्टोरेन्ट के सामने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि बृद्ध को टक्कर मारने के बाद विजली को पोल तोड़ते हुये खाई मे चली गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भमोरा पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज वाहन कब्जे में लिया। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कार चलक को छोड़ दिया।