BareillyLive. बरेली शहर के गुलाबनगर इलाके से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सब्जी भरा ठेला चोरी हो गया। वारदात उस वक्त हुई जब सब्जी वाला नमाज पढ़ने गया था। घंटों तलाश के बाद पब्लिक ने चोर को बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाबनगर स्थित वशीर मियां की मजार के पास सराय निवासी मुन्ना सब्जी का ठेला लगाते हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढेढ़ बजे ठेला खड़ा कर जुमे की नमाज पढ़ने चले गए। इसी बीच कोई शख्स उनका ठेला चोरी कर ले गया। ठेले पर करीब पांच हजार की सब्जी और करीब पांच हजार रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी रखा था। एक गल्ला भी था जिसमें सब्जी बिक्री की रकम और मुन्ना का मोबाइल भी रखा था। मुन्ना दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़कर लौटे तो अपना ठेला गायब देख भौचक रह गये। उन्होंने आसपास लोगों से पूछा, लेकिन ठेले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। दिनदहाड़े और लोगों की नजरों के सामने से चोरी की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में लोग बिना देर किये ठेले की तलाश में निकल पड़े। घंटों ढूंढ-खोज के बाद चोर पुराने रोडवेज बस अड्डे के पास ठेला सहित हत्थे चढ़ गया, लेकिन ठेले का गल्ला नहीं मिला। इस दौरान चोर का एक साथी भागने में सफल हो गया। हत्थे चढ़े चोर को लोग पकड़कर गुलाबनगर ले आए। यहां उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जमीर पुत्र रईस निवासी सिटी बताया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…