बरेली। कभी जरा सी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है, यह हादसा इसका अत्यंत ज्वलंत उदाहरण है। खेल खेल में एक अबोध बच्चे ने मोबाइल फोन उठा लिया। जैसे उसने मोबाइल फोन को छुआ, उसके प्राण पखेरू उड़ गये। घटना बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के गांव रियुना की है।
यहां भूरे परिवार रहता है। भूरे का तीन साल का एक बच्चा छोटू था। जो घर में रविवार की सुबह रोजाना की तरह खेल रहा था। यहां पर घर में मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया गया था। घर के सभी सदस्य अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी बीच छोटू खेलते हुए चार्ज हो रहे मोबाइल फोन तक पहुंच गया।
जैसे ही उसने मोबाइल को उठाया, वह उससे चिपक गया। क्योंकि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में अचानक करंट उतर आया था। करंट की चपेट में आते ही छोटू जोर से चीखा। चीख सुनकर घरवाले दौड़कर पहुंचे, उसे किसी तरह छुड़ाकर फोन से अलग किया और तत्काल छोटू को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक उसके प्राण जा चुके थे। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इससे घर में कोहराम मच गया। हंसते खेलते परिवार का माहौल मातम में बदल गया। बता दें कि छोटू अपने घर का इकलौता चिराग था, जो मोबाइल से चिपककर बुझ गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…