एडी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण आंवला। अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी हैल्थ) डा. प्रमिला गौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आंवला व पीएचसी रामनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंवला स्वास्थ्य केन्द्र से गायब मिले चिकित्सा अधीक्षक राजेन्द्र कुमार व कर्मचारी रमेश चन्द्र की गैरहाजिरी दर्ज कर दी। रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पीयर ऐजुकेटर प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

उन्होंने अस्पताल मेंं चिकित्साधीक्षक कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, डिलीवरी कक्ष व इमरजेन्सी कक्ष का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में पसरी गंदगी व अव्यवस्थाओं को देख डा. प्रमिला गौड़ भड़क गईं। उन्होनेंं कहा कि सरकार भारत स्वच्छता अभियान चला रही है वहीं अस्पताल में गंदगी पसरी है। उन्होनें गैर हाजिर रहने वाले डा. राजेन्द्र व कर्मचारी रमेश की सीएमओ को रिपोर्ट भेजकर सख्त कार्यवाही की बात कही है।

किया पीयर ऐजुकेटर प्रमाण पत्रों का वितरण

एडी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षणवहीं औचक निरीक्षण (छापामारी) की सूचना रामनगर पीएचसी पर पहले ही पहुंच गयी। ऐसे में जब एडी हैल्थ रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची तो वहां सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद देखकर उन्होंने वहां मौजूद डा. अजय की सराहना की तथा पीयर ऐजुकेटर प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया।

error: Content is protected !!