ससुराल में हुआ महिला को जिन्दा जलाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

आंवला। कस्बे की एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।इसमें कहा गया है कि ससुराली जन ने उसे मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जलाने का भी प्रयास किया था। वह किसी तरह बच सकी है।  मामला कोर्ट के आदेश पर पर दर्ज हुआ है।

मुहल्ला कच्चा कटरा होली चौक की महिला शमा पुत्री बेचेन ने रिपोर्ट में कहा है कि उसका निकाह अशफाक पुत्र अहमद सईद निवासी मो0 कस्बा व थाना सासनी जिला हाथरस के साथ हुआ था।

उसकी माता व भाई ने अपनी हैसियत से 7 लाख रूपए खर्च किये। इसके बावजूद ससुरालीजन दहेज से खुश नहीं थे। कुछ दिनो तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा परन्तु बाद में ससुराली उसको कम दहेज लाने का ताना देने लगे। साथ ही मायके से एक मारुति कार और व पांच लाख नकद रूपये और चाहिए। शमा ने समझाया कि उसके मायके वालो की माली हालत ठीक नहीं है और वह और अधिक दहेज नहीं दे सकते हैं।

कई दिन तक नहीं देते थे खाना

इस पर ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे कई-कई दिन तक खाना नहीं देते थे। हद तो तब हो गई जब सभी ससुराली जनों ने एक राय होकर उसके ऊपर कैरोसिन डालकर उसे जलाने का प्रयास किया। किसी तरह बच सकने में कामयाब हो सकी।

इसके बाद उसने अपने भाई व मॉँ से सारी बात बतायीं। उन्होंने ससुराल पक्ष को समझाने का प्रयास किया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। उत्पीड़न जारी रहा और अंततः कुछ माह बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही घर से पांच लाख रुपये नकद और एक मारुति कार लाने का दबाव बनाते रहे। धमकी दी कि अगर ये लिये बिना ससुराल आयी तो जान से मार देगें।

शमा अपने मायके चली आई और यहां आकर पुलिस से गुहार लगाई परन्तु उसकी किसी ने नहीं सुनी। मजबूर होकर उसने न्यायालय की शरण ली। तब जाकर न्यायालय के आदेश पर पति अशफाक, ससुर अहमद सईद, सास मुन्नी तथा ननद यासमीन, नाजमीन, गुलस्ता, महजवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago