Bareillylive : जैन समाज आनंदित हो कर आज झूम उठा जब जयपुर में हुए पंचकल्याणक से अभिमंत्रित हो के नवीन भगवान की एक दर्जन प्रतिमाओं का मंगल प्रवेश बरेली शहर में हुआ।मंगल आगमन के अवसर पर एक रथ यात्रा बिहारीपुर पुलिस चौकी के समीप से प्रतिमाओं संग निकाली गई, यात्रा में ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते गाते भक्त जन गगन भेदी नारे लगाते जैन मंदिर बिहारीपुर पहुंचे, जहां प्रतिमा जी का अभिषेक और शांति धारा कर अस्थाई वेदी पर उन्हें विराजित कर भक्त जन हर्षाये। इस पुनीत पावन अवसर के बारे में कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि जयपुर से आई प्रतिमाओं में दो–दो पाषाण, रत्न, चांदी की और बाकी जर्मन सिल्वर धातु से निर्मित हैं, इन प्रतिमाओं हेतु छ: फुट नौ इंच बॉय तीन फुट सात इंच क्षेत्रफल में तीन सुंदर वेदियां बनाई गई हैं।

उप मंत्री राजेश जैन और संजय जैन ने बताया कि भगवान श्री आदिनाथ, चंदा प्रभु, मुनि सुव्रतनाथ, नेमीनाथ, पार्श्वनाथ, चंदा प्रभु, शांतिनाथ, बाहुबली, भरत स्वामी, पुष्पदंत जी आदि की ये मनमोहक प्रतिमा जी हैं। मंत्री प्रकाश चंद्र जैन और डॉ अर्चना जैन ने बताया कि आगामी 24 से 26 फरवरी को भव्य और दिव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मना कर नई आई प्रतिमा जी, नई वेदी में विराजित की जाएंगी। मुनि श्री 108 समत्व सागर जी महाराज के निर्देशानुसार प्रतिमाओं के आगमन में जितने भी त्रस तथा स्थावर जीवों का जाने अनजाने घात हुआ हो या विराधना हुई होगी उन सभी की शांति हेतु कल नित्य नियम पूजा के उपरांत शांति विधान संपन्न भी किया जाएगा।

रथ यात्रा व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में सर्व श्री भूपेंद्र जैन, सुमन जैन अरोड़ा, सुमन कुमार जैन, हेमलता जैन, संजय जैन, राजकुमार जैन, सतेंद्र जैन, लवी जैन, अतुल जैन, वी.के. जैन, अनिल जैन, सार्थक जैन, दिनेश चंद्र जैन, त्रिशला जैन, ऊषा जैन, सुलेखा जैन, सपना जैन, रीता जैन, ममता जैन, शालिनी जैन, अश्वनी जैन, राजरानी जैन, अंजू जैन, हेमा देसाई जैन, आर.सी. जैन, निर्मला जैन, रूप लत मित्तल, अंशु जैन, नीलम जैन, रीतू जैन, शिवाली जैन, संगीता जैन, शुभम जैन आदि धर्मावलंबियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!