Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमनपुरी, बरेली में चल रहे 178 वें वार्षिकोत्सव में सांय 4:00 बजें भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बतौर भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सपा से शहर विधानसभा का चुनाव लड़े राजेश अग्रवाल, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा नें श्री अगस्त्य मुनि जी की आरती उतार कर शोभा यात्रा को आरंभ किया। वहीं अतिथियों का अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा व महामंत्री गौरव रस्तोगी नें राम नामी पटके पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री अगस्त्य मुनि आश्रम सभा के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा, पूर्व महामंत्री विवेक शर्मा जी, महामंत्री गौरव रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष विनोद रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, पूर्व क्षेत्रीय पार्षद महेश पंडित, पार्षद संजीव रस्तोगी, पूर्व पार्षद राजू मिश्रा, विजय शंकर पांडे, नवीन शर्मा, सुनील मिश्रा, गौरव सक्सेना एड., समाजसेवी अन्नू जुनेजा, हिमांशु शर्मा, सुनील पाठक, दिव्यांश पाठक, आशीष शर्मा, राज आनंद शर्मा, महिवाल रस्तोगी, राज रस्तोगी, शानू रस्तोगी, निमिष पाठक, शशांक रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, बिक्रम रस्तोगी, शुशांक रस्तोगी, शोभित रस्तोगी, मिथुन रस्तोगी, देव आंनद शर्मा, समोद उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, राहुल रस्तोगी, हरीओम शर्मा, मुकेश शर्मा, पंडित वासू देव, अमित शर्मा आदि प्रमुख क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
इस अवसर यात्रा छोटी बमन पुरी, गढ़ईया, बड़ा बाजार, कूँचा सीताराम, बड़ी बमन पुरी होती हुई श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमन पुरी पर विश्राम हुई। इस दौरान सरदार गुरदीप सिंह, मुकेश शर्मा, कमल रस्तोगी, आशीष मिश्रा आदि क्षेत्र वासियों ने श्री अगस्त्य मुनि स्वरूप व शोभा यात्रा का जगह – जगह स्वागत कर पुष्पों की वर्ष की तथा स्वरुप की दिव्य आरती उतार आशीष प्राप्त किया।