Bareillylive : आजकल हर तरफ छोटे-छोटे बच्चों पर अत्याचार की घटनायें बढ़ती जा रहीं हैं, सख़्त कानून के बाबजूद खुराफाती बेखौफ वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने छह साल की मासूम बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की। बच्ची रोई तो गला घोंटकर मारने की भी कोशिश की। मंगलवार शाम लगभग छह बजे कुदेशिया पुल के पास एम बी इंटर कॉलेज के बाहर बने सरकारी शौचालय के पीछे बने खाली खण्डहर की छत पर मौला नगर निवासी आरोपी हसीन पुत्र कल्लू वहीं ग्राउंड में खेल रही 6 वर्षीय बच्ची को बहलाफुसला कर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, दुष्कर्म करने में सफल न होने पर उसने बच्ची का गला दबाने की कोशिश की जिस पर बच्ची रोने लगी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने देखा तब वह बच्ची को छोड़कर छत से कूद कर आरोपी फरार हो गया। तब बच्ची के परिजनों ने बरेली के थाना प्रेम नगर में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
रामपुर जिले का एक मेहनतकश परिवार बरेली शहर में रहकर मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने का काम करता है। इस परिवार की छह साल की मासूम बच्ची एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में खेल रही थी। तभी वहां मौलानगर निवासी हसीन पहुंच गया व बच्ची को उठाकर मैदान में बने खण्डहर के अंदर ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची रोई तो अधेड़ हसीन ने उसका गला दबाते हुए जान से मारने और दुष्कर्म करने की भी कोशिश की। बच्ची ने चीख-पुकार मचाई और आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकाता हुआ भाग गया। बाद में पीड़ित बच्ची को लेकर उसका पिता प्रेमनगर थाने पहुंचा और नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आठ घंटे के भीतर ही बुधवार शाम आरोपी हसीन को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आरोपी कर रहा था बरेली से भागने की कोशिश
आरोपी हसीन इस वारदात को अंजाम देकर शहर छोड़ने की तैयारी में था पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हसीन वारदात कर बरेली छोड़ने की फिराक में है पुलिस ने भाग रहे आरोपी को बरेली के इज्जत नगर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया की पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
केसरी सेना ने की घटना की भर्त्सना
केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों पर कठोर से कठोर पुलिस कार्यवाही करे और हम प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की मांग करते हैं। ऐसी मानसिकता के लोगों को भय उत्पन्न हो और वह ऐसी वारदात अंजाम देने से पहले हजारों बार सोचें। ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।