बरेली। अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने अपनी शरीक-ए-हयात यानि पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी। हत्यारा मौके से फरार हो गया। महिला अपनी बहन के यहां रहने आयी हुई थी।
मामला भमोरा थाना क्षेत्र के गांव बलिया का है। यहां बदायूं जिले के बिसौली निवासी मेहंदी हसन की पत्नी शन्नो अपनी बहन सानू के घर बलिया आयी हुई थी। वह यहां पिछले 20 से 25 दिनों से रह रही थी। बताते हैं कि शन्नोऔर मेहंदी हसन के बीच झगड़े अक्सर मारपीट तक पहुंच जाया करते थे। इससे तंग आकर शन्नो अपनी बहन सानू के यहां रहने बलिया चली आई थी। उसका पति मेहंदी हसन पिछले सप्ताह से उसके पास आ गया था।
आज बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान मेहंदी हसन ने शन्नो की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। शन्नो की बहन सानू ने बताया मेहंदी हसन का अवैध संबंध मेहदी हसन के बड़े भाई इलियास की पत्नी परवीन से था। इलियास 2 वर्ष पूर्व मर चुका है। सानू ने बताया कि उसकी बहन की हत्या अवैध संबंधों में की गयी। वही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भमोरा और चौकी इंचार्ज बलिया ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।