Categories: Bareilly News

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन

बरेली लाइव। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभाजन स्मृति दिवस के अवसर पर संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में वृहद कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ करते हुए सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज का दिन उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें आजादी दिलायी। मैं उनको शत शत नमन करता हूँ। वरिष्ठ रंगकर्मी, समाजसेवी और कार्यक्रम संयोजक जे. सी. पालीवाल ने केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और विधायक महाराज सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा ने वीरांगना अवंतीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अनु महाजन के निर्देशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज विभाजन विभीषिका पर प्रस्तुत नाटक जिसे हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने विभाजन के पूर्व का भारत की जो झांकी प्रस्तुत की वो बहुत सराहनीय है। जहीर एण्ड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-

‘राष्ट्र की खातिर जिए राष्ट्र पर बलिदान हो

अब तो जन-जन के हृदय में बस यही अरमान हो

छल -कपट, विद्वेष निजी स्वार्थ से अनजान हो

अपने भारत के निवासी की यही पहचान हो।’

उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपनी रचना में कहा-

‘क्यों पूरब -पश्चिम में बाँटा, जब बंगाल हमारा है

दोनों को अब एक करेंगे, ऐसा अपना नारा है

लोग भले ही कुछ भी सोचें, लक्ष्य हमारा न्यारा है

कभी न इससे करें किनारा, हमको भारत प्यारा है।’

इनके अलावा डॉ. महेश मधुकर, हिमांशु श्रोतीय निष्पक्ष, अमित मनोज, रामधनी निर्मल, बृजेन्द्र तिवारी अकिंचन, शिव शंकर यजुर्वेदी, कमल सक्सेना, उमेश त्रिगुणायत, मनोज दीक्षित टिंकू, गजल राज, सत्यवती सिंह, श्रृंगार शेखर पाठक आदि ने भी अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोहा। पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अतिरिक्त जिलाधिकारी आर. डी. पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, ए. डी. एम. फाइनेन्स संतोष बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने दिया। आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदर की सराहनीय भूमिका रही। आयोजक मण्डल में सुनील धवन, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, राजीव शर्मा टीटू, प्रदीप मिश्रा, जनार्दन आचार्य, मोहम्मद नवी, हरजीत, नाहिद, दिलशाद, हसीन, मेराज, नूरेन आदि शामिल रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

9 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

11 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

13 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

15 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago