बरेली लाइव। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभाजन स्मृति दिवस के अवसर पर संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में वृहद कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ करते हुए सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज का दिन उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमें आजादी दिलायी। मैं उनको शत शत नमन करता हूँ। वरिष्ठ रंगकर्मी, समाजसेवी और कार्यक्रम संयोजक जे. सी. पालीवाल ने केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और विधायक महाराज सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा ने वीरांगना अवंतीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अनु महाजन के निर्देशन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज विभाजन विभीषिका पर प्रस्तुत नाटक जिसे हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने विभाजन के पूर्व का भारत की जो झांकी प्रस्तुत की वो बहुत सराहनीय है। जहीर एण्ड पार्टी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-

‘राष्ट्र की खातिर जिए राष्ट्र पर बलिदान हो

अब तो जन-जन के हृदय में बस यही अरमान हो

छल -कपट, विद्वेष निजी स्वार्थ से अनजान हो

अपने भारत के निवासी की यही पहचान हो।’

उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपनी रचना में कहा-

‘क्यों पूरब -पश्चिम में बाँटा, जब बंगाल हमारा है

दोनों को अब एक करेंगे, ऐसा अपना नारा है

लोग भले ही कुछ भी सोचें, लक्ष्य हमारा न्यारा है

कभी न इससे करें किनारा, हमको भारत प्यारा है।’

इनके अलावा डॉ. महेश मधुकर, हिमांशु श्रोतीय निष्पक्ष, अमित मनोज, रामधनी निर्मल, बृजेन्द्र तिवारी अकिंचन, शिव शंकर यजुर्वेदी, कमल सक्सेना, उमेश त्रिगुणायत, मनोज दीक्षित टिंकू, गजल राज, सत्यवती सिंह, श्रृंगार शेखर पाठक आदि ने भी अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोहा। पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अतिरिक्त जिलाधिकारी आर. डी. पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, ए. डी. एम. फाइनेन्स संतोष बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने दिया। आयोजन में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदर की सराहनीय भूमिका रही। आयोजक मण्डल में सुनील धवन, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, राजीव शर्मा टीटू, प्रदीप मिश्रा, जनार्दन आचार्य, मोहम्मद नवी, हरजीत, नाहिद, दिलशाद, हसीन, मेराज, नूरेन आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!