bareilly news

बरेली। शिकार की तलाश में निकले तेंदुए को फतेहगंज पश्चिमी में बरेली-रामपुर हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी तत्काल ही मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर खासी भीड़ जमा हो गई और हाईवे जाम हो गया। देर रात तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

बता दें कि तेंदुए लंबे समय से फतेहगंज पश्चिमी की रबर फैक्ट्री परिसर में ठिकाना बनाए हुए हैं। सोमवार रात भूखा तेंदुआ शिकार की तलाश में फैक्ट्री परिसर से निकल कर कालोनी की तरफ जा रहा था।

रात करीब 10 बजे हाईवे क्रॉस कर रहे तेंदुए को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बरेली से कार से लौट रहे फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी राहुल ठाकुर ने हाईवे पर तेंदुए का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया लेकिन देर रात तक टीम नहीं पहुंची। हाईवे पर तेंदुआ पड़ा होने से आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने भीड़ को हटाकर किसी तरह जाम खुलवाया।

By vandna

error: Content is protected !!