भमोरा (बरेली)। क्षेत्र में 7 वर्षीय बालक को खेत में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की गयी। बालक के पिता ने थाने में नामजद तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को मेरा 7 बर्ष का पुत्र घर के निकट ही खेल रहा था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिवार व गांव के लोग खोज को निकले। गांव के निकट ही गुलाब के खेत से रोने की आवाज आ रही थी। हम लोग आगे बढ़े तो गांव निवासी मुकेश पुत्र राजवीर हम लोगों को देखकर धमकी देते हुए भागा। आगे जा कर देखा तो मेरे पुत्र के हाथ-पैर बंधे हुए थे।
मेरे बेटे ने बताया युवक मुझे बहला कर ले आया था और बुरा काम करने की कोशिश में था। वहीं ग्रामीणों ने बताया मुकेश व उसके पिता ऐसी हरकत पहले भी कर चुके हैं। थाना पुलिस ने बच्चे के पिता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।