बरेली। पुलिस लाईन में चलने वाले परिवार परामर्श केन्द्र में आज दोपहर एक बुजुर्ग महिला ने अपने समधी की चप्पलों से जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को रफादफा कराया।
सीबीगंज के गांव बोहित निवासी श्यामकली ने अपनी छोटी बेटी राजेश्वरी का विवाह तीन वर्ष पूर्व हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव नौआ नगला निवासी बालकराम के बेटे मुलायम सिंह उर्फ अभिषेक से किया था। शादी के एक साल बाद ही उसकी बेटी को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस परामर्श केन्द्र में की।
आज शनिवार को बरेली पुलिस लाइन स्थित परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। बुजुर्ग श्यामकली ने बताया कि पुलिस परामर्श केन्द्र में पहली सुनवाई में कोई बात नहीं बनी। जब पहली बार में समझौता नहीं हो पाया तो न्यायालय ने फिर से इस मामले को बातचीत से हल करने के निर्देश दिये।
इसके बाद मामला दोबारा परामर्श केन्द्र आ गया। जहां पहली तारीख पर भी बालक राम अपने बेटे को लेकर नहीं आया था और आज दूसरी तारीख पर भी वह उसे लेकर केन्द्र पर नहीं पहुंचा। इससे दोनों पक्षों में समझौता होने की संभावना समाप्ता हो गयी। इसी बात से श्यामकली और उसकी बेटी नाराज थे।
बालकराम को अकेले देखकर उन्होंने उससे मुलायम ंिसंह के बारे में पूछा तो बालकराम ने कहा कि वह नहीं आया है। इससे दोनों में विवाद होने लगा। इसी दौरान बालकराम ने श्यामकली की बड़ी बेटी को अपशब्द कह दिये और इसी से गुस्सायी बड़ी बेटी ने मां की मदद से बालकराम पर चप्पलों से हमला कर दिया। इससे अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को रफा-दफा कराया। मामला पुलिस लाइन में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।