सीबीगंज के गांव बोहित निवासी श्यामकली ने अपनी छोटी बेटी राजेश्वरी का विवाह तीन वर्ष पूर्व हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव नौआ नगला निवासी बालकराम के बेटे मुलायम सिंह उर्फ अभिषेक से किया था। शादी के एक साल बाद ही उसकी बेटी को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस परामर्श केन्द्र में की।
आज शनिवार को बरेली पुलिस लाइन स्थित परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। बुजुर्ग श्यामकली ने बताया कि पुलिस परामर्श केन्द्र में पहली सुनवाई में कोई बात नहीं बनी। जब पहली बार में समझौता नहीं हो पाया तो न्यायालय ने फिर से इस मामले को बातचीत से हल करने के निर्देश दिये।
इसके बाद मामला दोबारा परामर्श केन्द्र आ गया। जहां पहली तारीख पर भी बालक राम अपने बेटे को लेकर नहीं आया था और आज दूसरी तारीख पर भी वह उसे लेकर केन्द्र पर नहीं पहुंचा। इससे दोनों पक्षों में समझौता होने की संभावना समाप्ता हो गयी। इसी बात से श्यामकली और उसकी बेटी नाराज थे।
बालकराम को अकेले देखकर उन्होंने उससे मुलायम ंिसंह के बारे में पूछा तो बालकराम ने कहा कि वह नहीं आया है। इससे दोनों में विवाद होने लगा। इसी दौरान बालकराम ने श्यामकली की बड़ी बेटी को अपशब्द कह दिये और इसी से गुस्सायी बड़ी बेटी ने मां की मदद से बालकराम पर चप्पलों से हमला कर दिया। इससे अफरा तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को रफा-दफा कराया। मामला पुलिस लाइन में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…