BareillyLive : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति एवं उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत आवेदनकर्ता इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किये जाने हेतु स्वीकृति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रान्सपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही त्वरित गति से कराया जाए। उन्होंने जनपद शाहजहांपुर में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में निर्माण कार्य के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि आरएम, यूपीसीडा एवं उपायुक्त उद्योग, शाहजहांपुर औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर शाहजहांपुर में पूर्ण कराये गये निर्माण कार्यों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने मेगा फूड पार्क, बहेड़ी की स्थापना के संबंध में निर्देश दिए कि आगामी बैठक में आवंटियों को आमंत्रित किया जाये एवं आरएम, यूपीसीडा, एसडीएम, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अधीक्षण अभियन्ता विद्युुत, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मेगा फूड पार्क में स्थापित 33/11 केवी उपकेन्द्र का संयुक्त निरीक्षण कर लें कि मेगा फूड पार्क की विद्युत आपूर्ति का कार्य संतोषजनक हुआ है उसके उपरान्त ही आरएम, आरएम यूपीसीडा 33/11 केवी0 उपकेन्द्र का हस्तानान्तरण यूपीपीसीएल को करें। रिछा में औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, बरेली ने समिति को अवगत कराया है कि नगर पंचायत रिछा में अवस्थित औद्योगिक इकाईयों को सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति हेतु यथा आवश्यक सुधार करने हेतु 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र रिछा में स्थापित पावर परिवर्तकों की क्षमता वृद्वि 510 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 2×10 एम0वी0ए0 करने एवं 11 के0वी0 औद्योगिक पोषक को विभक्तीकरण हेतु बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत ई-निविदा विद्युत कार्य मण्डल, बरेली द्वारा खोली जा चुकी है। निविदा निस्तारण की प्रक्रिया में है। कार्यादेश निर्गत होने के पश्चात् कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने दोहना व परसाखेड़ा के बीच एक मिनी ट्रान्सपोर्ट नगर बनाये जाने के प्रस्ताव पर निर्देश दिए कि बीडीए एवं बरेली प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिनी ट्रान्सपोर्ट नगर के निर्माण हेतु भूमि चयन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने पर उद्यमियों द्वारा भूर भूर प्रशंसा की तथा मंडलायुक्त ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत जनपद बरेली की 06 एवं जनपद शाहजहांपुर की 02 कुल 08 आवेदनकर्ता इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किये जाने हेतु पात्र पाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल, मुख्य अग्निशम अधिकारी चन्द्रमोहन शर्मा, एसई, पीडब्लूडी अभिनेश कुमार, पवन अरोड़ा, राजेश गुप्ता, आशुतोष शर्मा, अभिनव अग्रवाल, उन्मुक्त संभव शील, अजय शुक्ला आदि उद्यमीगण उपस्थित रहें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…