Bareillylive : गंगा समग्र राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम के दौरान मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी महाराज ने बताया कि गीता, गंगा, गायत्री, गोविंद व गाय के साथ गाँव को भी जोड़ने का आह्वान किया और गंगा समग्र के कार्यकर्ताओ को आशीर्वाद दिया। श्रेध्य श्रीमान डॉ कृष्णगोपाल जी सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वसेवक संघ ने अपने बोधिक संबोधन में कहा कि जिस दिन गंगा के लिए राममंदिर जैसा आंदोलन खड़ा हो जाएगा उस दिन गंगा का मूल स्वरूप फिर से दिखने लगेगा सिर्फ गंगा ही समाज में एकता और समता लेन में सामर्थ्य रखती है गंगा समग्र के कार्यकर्ता संगम में जुटे देश भर से स्वसेवको को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात की, गंगा सहित सभी नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए विमर्श हुआ।

साथ ही बताया कि हिंदू समाज शांति ज्ञान साधना के लिए गंगा के किनारे आता है दुनिया के किसी भी कोने पर चले जाइए गंगा के प्रति हिंदू समाज में श्रद्धा और आस्था दिखती है। प्रयागराज कुंभ में सम्मिलित होने के लिए नाथ नगरी बरेली से गंगा समग्र के ब्रज प्रांत के प्रांतीय संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान के साथ गंगा समग्र नाथ नगरी बरेली से राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम में सहभागिता की। महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह ने बताया कि अविरल गंगा निर्मल गंगा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और हम सभी स्व सेवक सौभाग्यशाली हैं कि 144 वर्ष बाद होने वाले अमृत महोत्सव महाकुंभ में स्नान किया, महाकुंभ की व्यवस्था माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने बहुत ही शानदार तरीक़े से तय की थी शासन प्रशासन ने स्वच्छता, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को सभी घाटों पर स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है यहाँ जगह जगह चिकित्सा सुविधा के कैम्प लगाए गए, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरे प्रयागराज में पोस्टर- होर्डिंग लगाए गए हैं।

साथ ही महाकुंभ के त्रिवेणी संगम सपरिवार स्नान करने के बाद गंगा समग्र के राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम में सहभागिता की साथ ही पूरे देश से लगभग पाँच हज़ार स्वयंसेवी उपस्थित रहे। इसी के निमित नाथ नगरी बरेली से गंगा समग्र के 54 कार्यकर्ता एवं ब्रज प्रांत से 155 कार्यकर्तायों ने राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम में सहभागिता की। मंच संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आशीष गौतम ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, राष्ट्रीय मंत्री रामशंकर सिंह एवं अवधेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आशीष गौतम, राष्ट्रीय नदी आयाम प्रमुख राजेश कुमार, राष्ट्रीय आयाम प्रमुख डॉ आर के दीक्षित, ब्रज प्रांत संयोजक डॉ रविशरण सिंह चौहान, नाथनगरी बरेली महानगर संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह के साथ अमित शर्मा, लाल बहादुर सिंह, विक्रम सिंह, मीना सिंह, भारती रौतेला, निधि खंडेलवाल, धर्मवती, तृप्ति सिंह, कविता सिंह, चेतेन्द्र पाल सिंह, अर्चना चौहान, कुंवर युवांश सिंह, जयराम, प्रेमशुखी, कीर्ति शर्मा, संतोष शर्मा, ममता शर्मा, राजेश्वरी, सुनील मिश्रा, रामदास शर्मा, प्रथ्वी नाथ, रतन गुप्ता, हर्ष भारद्वाज, पिंटू गुप्ता, संतोष, शैलेंद्र सिंह, डॉ रामनारायण सक्सेना, राधारानी वर्मा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!