BareillyLive: मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में गीत-संगीत के एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका प्रारंभ मुकेश के गीत से ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ से प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने बहुत मोहक ढंग से किया। रश्मि सक्सेना ने ‘ओह रे ताल मिले नदी के जल में’ प्रस्तुत कर श्रोताओं की बहुत तालियां बटोरीं तो अरुणा सिन्हा के गीत ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम’ खूब पसंद किया गया, इं. ए. एल.गुप्ता ने ‘सजा दो घर को गुलशन सा’ सुनाकर बहुत वाहवाही लूटी, जब शकुन सक्सेना ने ‘आवाज़ देकर हमें तुम बुलाओ’ सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया। जितेन्द्र सक्सेना ने “ज़िक्र होता है जब कयामत का” सुनाकर लोगों को भावमय कर दिया। अंत में सत्येन्द्र सक्सेना के गीत ‘झुकी-झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं’ से महफिल का समापन हुआ। संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार अभय सिंह भटनागर ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!